Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी सेलेक्टर ने दिया बड़ा बयान, कहा - हमारे पास भारत को हराने की काबिलियत

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर आकिब जावेद ने दावा किया है कि उनकी टीम एशिया कप 2025 में भारत को हरा सकती है. बता दें कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान हो गया है.

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर आकिब जावेद ने दावा किया है कि उनकी टीम एशिया कप 2025 में भारत को हरा सकती है. बता दें कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान हो गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs Pakistan Asia Cup 2025

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार, 17 अगस्त को एशिया कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. अब पाकिस्तान की ओर से टीम इंडिया को हराने के दावे शुरू हो गए हैं. दरअसल पाकिस्तान टीम के सेलेक्टर आकिब जावेद (Aqib Javed) ने कहा है कि उनकी टीम बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Sizwan) के बिना भारत को हरा सकती है.

Advertisment

पाकिस्तान ने भारत को हराने का किया दावा

पाकिस्तान टीम के सेलेक्टर आकिब जावेद ने एशिया कप के लिए टीम के स्क्वाड के ऐलान करने के बाद कहा, "इस टीम में काबिलियत है कि वो एशिया कप में भारत को हराए. आप चाहे मानें या ना, भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ा मुकाबला होता है. हर कोई यह जानता है. हमारा स्क्वाड किसी भी टीम को हरा सकता है. हमारा प्रत्येक खिलाड़ी तैयार है."

बता दें कि पिछली 4 टूर्नामेंट से पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा पाई है. 2023 एशिया कप, 2023 ODI वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हर बार टीम इंडिया के पाकिस्तान को शिकस्त दिया है. उससे पहले भी भारत हर बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराते आए है. इस बार एशिया कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में  बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, नसीम शाह और शादाब खान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है.

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से आगाज हो रहा है. भारत और पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए में रखा गया है. इन दोनों के अलावा इस ग्रुप में ओमान और यूएई को भी शामिल किया गया है. वहीं एशिया कप 2025 में भारत ऐऔर पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी. अगर दोनों टीम सुपर-4 लिए क्वालीफाई करने में कामयाब होती हैं तो 21 सितंबर को इस टूर्नामेंट में फिर से दोनों टीमों का आमना-सामने हो सकता है. 

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: बाबर-रिजवान की जगह अब कौन करेगा ओपनिंग? एशिया कप में ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग 11

यह भी पढ़ें:  'बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई दिनों तक ब्रश नहीं करता था', इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

Team India sports news in hindi cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Babar azam Asia Cup 2025 Mohammed Rizwan aqib javed
Advertisment