/newsnation/media/media_files/2025/07/16/team-india-test-records-at-manchester-cricket-ground-2025-07-16-22-33-52.jpg)
Team India Test Records at Manchester Cricket Ground Photograph: (Social Media)
India vs England 4th TestManchester: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है. दोनों टीमों के बीच अब चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में सीरीज बचाने के लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को हर हाल में ये टेस्ट मैच जीतना होगा, लेकिन ये Team India के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि मैनचेस्टर का मैदान भारत के लिए बहुत की अनलकी रहा है.
मैनचेस्टर के मैदान पर कभी टेस्ट नहीं जीता है भारत
टीम इंडिया का रिकॉर्ड मैनचेस्टर के ओल्डट्रैफर्ड के मैदान पर बेहद की खराब रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम अब तक एक टेस्ट मैच भी नहीं जीत सकी है. भारत ने यहां कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 9 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुई हैं. टीम इंडिया को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.
टीम इंडिया के सामने दोहरी चुनौती
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर जब टीम इंडिया उतरेगी तो उसके सामने दोहरी चुनौती होगी. पहले की उसे हर हाल में ये मैच जीतकर सीरीज बचाने होगा. वहीं दूसरी इस मैदान पर हाल के सिलसिले को खत्म कर पहली जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी शानदार प्रदर्शन कना होगा.
जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो सिराज-आकाश दीप पर होगी जिम्मेदारी
वहीं जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से उन्हें इस मैच में रेस्ट दिया जा सकता है. हालांकि अभी तक कुछ साफ नहीं है, लेकिन अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो सिराज और आकाश दीप पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. अब देखना वाली बात होगी कि शुभमन गिल की कप्तानी में Team India इस मैदान पर अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में और भी खतरनाक हो होगी इंग्लैंड की प्लेइंग XI, 2 खूंखार प्लेयर्स की हुई वापसी
यह भी पढ़ें: RCB को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को नहीं मिल रही थी लॉर्ड्स में एंट्री, फिर दिनेश कार्तिक ने की मदद, देखें Video
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर का KING है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, आंकड़े देख भारतीय खेमे की बढ़ेगी टेंशन