IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बहुत खराब है, क्योंकि यहां आज तक टीम इंडिया जीत नहीं दर्ज कर पाई है. ऐसे में 23 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इतिहास रचने मैदान पर उतरेगी. लेकिन, अगर भारत को मैनचेस्टर टेस्ट जीतना है, तो हर हाल में उस इंग्लिश बल्लेबाज को टिकने से रोकना होगा, जिसके रिकॉर्ड्स यहां शानदार हैं.
शानदार हैं इंग्लिश बल्लेबाज के रिकॉर्ड
मैनचेस्टर में रनों का अंबार लगाने वाला बल्लेबाज कोई और नहीं, जो रूट हैं. जी हां, नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग वाले रूट ने इस मैदान पर गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है. जी हां, रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 65.20 के औसत से 978 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं. यानि इस मैच में रूट 22 रन बनाते ही इस मैदान पर अपने 1000 रन भी पूरे कर लेंगे.
मैनचेस्टर में कभी टेस्ट नहीं जीती टीम इंडिया
इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच को यदि भारत जीतने में सफल होता है, तो वह इतिहास रचेगा, क्योंकि इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया को एक भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है. जी हां, यहां भारत ने 9 मैच खेले हैं, मगर एक भी मैच जीत नहीं सकी. 5 मैच ड्रॉ रहे और 4 में हार का सामना करना पड़ा.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, जसप्रित बुमरा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'यह समझ से परे है', लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर भी क्यों तिलमिलाए माइकल वॉन, ICC के फैसले पर उठाई उंगली
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने बिना खेले ही ICC रैंकिंग में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना होगा असंभव