IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में और भी खतरनाक हो होगी इंग्लैंड की प्लेइंग XI, 2 खूंखार प्लेयर्स की हुई वापसी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 3rd Test Lords

IND vs ENG 4th Test Manchester Photograph: (Social Media)

India vs England 4th Test Playing : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक हो रही है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. अब शुभमन गिल एंड कंपनी चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी, लेकिन टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतने इतना आसान नहीं होने वाला है. चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 2 खतरनाक खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. 

Advertisment

23 जुलाई से खेला जाएगा IND vs ENG का चौथा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टरके ओल्डट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने 14 सदस्यीय टीम का एलान किया. इंग्लैंड ने टीम में तेज गेंदबाज जैमीओवरटन और सैम कुक को शामिल किया गया है. वहीं चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए शोएबबशीर की जगह 35 साल के लेफ्टआर्मस्पिनरलियामडॉसन की टीम में वापसी हुई. डॉसन लोवर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी करने में माहिर हैं.

भारत के खिलाफ चौथ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग में हो सकती है 2 बदलाव

इंग्लैंड के लिए जैकक्रॉली और बेन डकेट की पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. हालांकि जैक क्राउली ने अब तक कुछ खास नहीं किया है, लेकिन फिर भी उन्हें मौके मिल सकते हैं. जबकि ओली पोल, हैरी ब्रूक और जो रूट का खेलना तय है. वहीं चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की गेंदबाजी डिपार्टमेंट में 2 बदलाव देखने को मिल सकता है. इसमेंशोएबबशीरकीजगह स्पिनर लियामडॉसन का खेलना तय माना जा रहा है.  वहीं तेज गेंदबाज ब्रायडनकार्स की जगह गसएटकिंसन को भी मौका मिल सकता है.

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंगइलेवन- जैकक्रॉली, बेनडकेट, ओलीपोप, जो रूट, हैरीब्रूक, बेनस्टोक्स (कप्तान), जैमीस्मिथ (विकेटकीपर), गसएटकिंसन/ब्रायडनकार्स, क्रिसवोक्स, लियामडॉसन और जोफ्राआर्चर.

यह भी पढ़ें:  RCB को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को नहीं मिल रही थी लॉर्ड्स में एंट्री, फिर दिनेश कार्तिक ने की मदद, देखें Video

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर का KING है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, आंकड़े देख भारतीय खेमे की बढ़ेगी टेंशन

यह भी पढ़ें:  BCCI से ज्यादा सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, इंग्लिश खिलाड़ियों की सालाना सैलरी होती है इतने करोड़

sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड Manchester Cricket Ground England Playing 11 For 4th Test
Advertisment