BCCI vs ECB Salary: ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और वह अपने खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में मोटी रकम देती है. लेकिन, क्या आपको ये मालूम है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानि ईसीबी सैलरी के रूप में जो रकम अपने खिलाड़ियों को देती है, वो बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली सैलरी से अधिक होती है. तो आइए आपको बताते हैं कि ईसीबी अपने प्लेयर्स को कितनी सैलरी देती है.
BCCI कितनी देता है सैलरी?
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने प्लेयर्स को मोटी सैलरी देता है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को 4 ग्रेड में बांटा जाता है, जिसका सबसे हाईएस्ट सैलरी ग्रेड-A+ क्रिकेटर्स को मिलती है. इस ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है, जिन्हें बोर्ड की ओर से 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.
इसके अलावा बोर्ड ग्रेड-ए वाले प्लेयर्स को 5 करोड़, ग्रेड-बी में शामिल प्लेयर्स को 3 करोड़ और ग्रेड-सी वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये देता है. हालांकि, भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई का एक अहम जरिया आईपीएल भी है, जहां एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम तैयार करने के लिए 120 करोड़ रुपये तक खर्च करती हैं.
ECB अपने खिलाड़ियों को कितनी सैलरी देता है?
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तुलना में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को अधिक सैलरी देती है. वैसे तो इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें, तो ECB अपने प्लेयर्स को सैलरी के रूप में 7.5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये सालाना देती है.
इतना ही नहीं बोर्ड अपने प्लेयर्स को मैच फीस भी देता है, जो एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 18.5 लाख, वनडे मैच के लिए 10 लाख और टी-20आई मैच के लिए 5 लाख रुपये है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईसीबी बेन स्टोक्स और जोस बटलर को सबसे अधिक सैलरी देती है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने बिना खेले ही ICC रैंकिंग में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना होगा असंभव
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर का KING है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, आंकड़े देख भारतीय खेमे की बढ़ेगी टेंशन