/newsnation/media/media_files/2025/07/16/jitesh-sharma-2025-07-16-19-04-22.jpg)
Jitesh Sharma Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच RCB के स्टार खिलाड़ी जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) देखने लॉड्स पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सेक्युरिटी गार्ड्स ने स्टेडियम के अंदर जाने से रोक दिया.
Jitesh Sharma Photograph: (Social Media)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया, जिसे मेजबान टीम इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता. वहीं इस मैच को देखने के लिए टीम इंडिया और RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी लॉर्ड्स स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन वहां स्टेडियम के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) इन दिनों ब्रेक पर हैं और वो भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच देखने लॉड्स पहुंचे थे. जितेश शर्मा जब लॉर्ड्स के बाहर पहुंचे तो उन्हें सिक्योरिटी गार्ड्स ने स्टेडियम के अंदर जाने से रोक दिया, जिसके बाद जितेश ने वहां मौजूद अधिकारियों को बताया कि वह भारतीय क्रिकेटर हैं और इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बताने और समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन फिर भी उन्हें एंट्री नहीं मिली.
इसी बीच दिनेश कार्तिक जो इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की कमेंट्री कर रहे हैं, वो फोन पर किसी से बात करने के लिए से स्टेडियम से बाहर आए. जितेश ने कार्तिक को देख उन्हें बुलाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा भीड़ होने की वजह से कार्तिक का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया. इसके बाद जितेश ने कार्तिक को फोन करके स्टेडियम के बाहर बुलाया. इतनी मशक्कत करने के बाद जितेश को लॉर्ड्स के अंदर एंट्री मिली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Real Thala Jitesh pic.twitter.com/24PLDNOU6A
— 亗 (@jadejamayur_2) July 16, 2025
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस सीजन जितेश ने 15 मैचों में कुल 261 रन बनाए थे. इस दौरान 176.35 की दमदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. वहीं भारत के लिए साल 2023 में डेब्यू करने के बाद से जितेश शर्मा ने अब तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं. जितेश का अभी वनडे और टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं हुआ है. वहीं अब वो घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने अपनी पुरानी टीम विदर्भ छोड़ दी है.
यह भी पढ़ें: Team India के लिए श्राप की तरह है मैनचेस्टर का मैदान, सिर्फ गिने-चुने बल्लेबाज लगा पाए हैं शतक
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'यह समझ से परे है', लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर भी क्यों तिलमिलाए माइकल वॉन, ICC के फैसले पर उठाई उंगली