/newsnation/media/media_files/2025/08/18/team-india-squad-for-asia-cup-2025-2025-08-18-23-45-59.jpg)
Team India Squad for Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने वाला है. सभी की नजरें भारतीय टीम के स्क्वाड पर रहने वाली है. श्रेयस अय्यर के अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया में वापसी होती है या नहीं इस पर भी फैंस की नजर रहेगी. वहीं जसप्रीत बुमराह एशिया कप खेलेंगे या नहीं यह भी कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा. टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा. इस दौरान टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर और कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहेंगे.
एशिया कप के लिए कितने बजे से होगा टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन कमेटी मंगलवार, 19 अगस्त को मुंबई के बीसीसीआई हेडक्कार्टर्स पहुंचेंगी. यहां पर दोपहर 1:30 बजे से प्रेस कॉनफ्रेंस शुरू होगी. इस दौरान एशिया कप के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहेंगे.
संजू सैमसन-अभिषेक के नाम पर लग सकती है मुहर
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही एशिया कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे, इसपर भी मुहर लग सकती है. वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का चुना जाना तय माना जा रहा है. स्पिनर में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. जबकि तेज गेंदबाज में अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है.
कब से शुरू होगा एशिया कप 2025
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. जबकि एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप की मेजबानी यूएई करेगा. वहीं इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले से करेगा.
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: केशव महाराज इतिहास रचने से सिर्फ 1 विकेट दूर, ये कीर्तिमान बनाने वाले बनेंगे साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर
यह भी पढ़ें:Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान किसके ओपनर हैं ज्यादा खतरनाक? आंकड़े देख समझ जाएंगे आप