/newsnation/media/media_files/2025/08/18/shreyas-iyer-shubman-gill-2025-08-18-19-14-18.jpg)
Shreyas Iyer Shubman Gill Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. फैंस टूर्नामेंट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है. इसके लिए 19 अगस्त को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की ध्यान होगा. इन प्लेयर्स में कप्तान श्रेयसअय्यर, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और RCB के उप-कप्तान जितेश शर्मा का नाम शामिल है.
आईपीएल 2025 में श्रेयसअय्यर ने दिखाया कमाल
श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया. 11 साल बाद पंजाब की टीम फाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा अय्यर ने बल्ले से धमाल मचाया था. अय्यर ने आईपीएल 2025 में 17 मैचों में 50.33 की औसत से कुल 604 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 97 रन था.
शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में मचाया धमाल
शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. गिल ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. वहीं IPL 2025 में शुभमन गिल ने 15 मैचों में 50 की औसत से कुल 650 रन बनाए थे. इस दौरान शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर नाबाद 93 रन रहा. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी बतौर कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से खूब धमाल मचाया. वो भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. गिल ने 750 से ज्यादा रन बनाए.
जितेश शर्मा ने RCB के लिए किया था दमदार प्रदर्शन
जितेश शर्मा ने IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने RCB के लिए कई मौकों पर मैच वीनिंग पारी खेली थी. जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 37.28 की औसत से कुल 261 रन बनाए थे. इसके साथ ही जितेश विकेटकीपर के लिए भी अच्छे विकल्प हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले Team India के लिए बुरी खबर, स्टार विकेटकीपर हुआ चोटिल, इस टूर्नामेंट से बाहर
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में देखना चाहता है ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर, बोला- 'उसे इंतजार मत कराओ'