वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में देखना चाहता है ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर, बोला- 'उसे इंतजार मत कराओ'

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है और अब क्रिकेट के गलियारों में उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग होने लगी है.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है और अब क्रिकेट के गलियारों में उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग होने लगी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
vaibhav-suryavanshi-can-get-a-chance-in-asia-cup 2025-says-former-indian-cricketer-kris-srikkanth

vaibhav-suryavanshi-can-get-a-chance-in-asia-cup 2025-says-former-indian-cricketer-kris-srikkanth Photograph: (social meda)

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में डेब्यू करने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है. पहले तो उन्होंने आईपीएल में धमाल मचाया और फिर इंग्लैंड में भारत की अंडर-19 टीम के साथ गए, जहां कमाल का प्रदर्शन किया. वैभव ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है और अब तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीकांत ने उन्हें टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड में शामिल करने की गुहार लगाई है.

वैभव सूर्यवंशी को नहीं कराना चाहिए ज्यादा इंजरात

Advertisment

14 साल के वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब कुछ ना कुछ कमाल करते ही हैं. आईपीएल में महज 35 गेंदों में शतक लगाने से लेकर इंग्लैंड में सेंचुरी लगाने तक उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. ये बल्लेबाज अपने तूफानी शॉट्स से जमकर रन बटोरता है और गेंदबाजों पर दबाव भी बनाता है. ऐसे में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीकांत ने वैभव को टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में शामिल करने की ओर इशारा किया है.

श्रीकांत ने एक यूट्यूब शो में कहा, ”क्रिकेट में आपको बोल्ड फैसले लेने चाहिए. उसे इंतजार मत कराओ. यह मत कहो कि अभी उसे मैच्योर होने दो. वह पहले से ही कमाल की मैच्योरिटी दिखा रहा है. उसकी शॉट मारने की क्षमता अलग ही स्तर की है. अगर मैं चयन समिति का चेयरमैन होता, तो उसे अंतिम 16 में जरूर शामिल करता.”

वैभव लगातार कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में 7 मुकाबले खेले थे. जहां, वैभव ने 36 की औसत और 206 से ज्‍याद की स्‍ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे. IPL 2025 में उन्‍होंने एक अर्धशतक के साथ ही एक शतक भी लगाया था. लीग में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 101 रन है. उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था.

युवा बल्‍लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी थी. इसी फॉर्म को उन्‍होंने इंग्लैंड के अंडर-19 दौरे में भी जारी रखा था और जमकर रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड रहेगा अब बरकरार, जो तोड़ सकता था उसे तो टीम में ही नहीं मिली जगह

sports news in hindi cricket news in hindi vaibhav suryavanshi वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेटर
Advertisment