/newsnation/media/media_files/2025/08/18/keshav-maharaj-2025-08-18-22-06-27.jpg)
Keshav Maharaj Photograph: (Social Media)
Keshav Maharaj AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की 19 अगस्त से शुरुआत हो रही है. पिछले 11 सालों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने अपना दबदबा बनाए रखा है. इस बार भी साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया को लगातार 5वीं बार वनडे सीरीज में हराना चाहेगी. वहीं इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
केशव महाराज इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा करेंगे 300 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में केशव महाराज (Keshav Maharaj) एक विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वो साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन जाएंगे. उनसे पहले अब तक किसी साउथ अफ्रीका के स्पिनर ने 300 विकेट के आंकड़े को नहीं छूआ है.
दिग्गज गेंदबाजों केक्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका
केशव महाराज इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के 8वें गेंदबाज बनेंगे. उनसे पहले शॉन पोलॉक, डेल स्टेन, एलन डोनाल्ड, जैक कैलिस, मखाया नतिनी, मोर्ने मोर्कल और कगिसो रबाडा 300 विकेट ले चुके हैं. ये सभी तेज गेंदबाज हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शॉन पोलॉक के नाम है. उन्होंने 823 विकेट लिए हैं.
अफ्रीका के लिए साल 2016 में किया था डेब्यू
केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने साल 2016 में साउथअफ्रीका के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वो टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अब तक 50 टेस्ट मैचों में कुल 203 विकेट चटकाए हैं. वहीं 43 वनडे मैचों में खेलते हुए उन्होंने 58 विकेट हासिल किए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशल मैचों में कुल 38 विकेट ले चुके हैं. इस तरह तीनों फॉर्मेट मिलाकर केशव महाराज इंटरनेशनल क्रिकेट में 299 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अब 1 विकेट लेते ही बड़ा कीर्तिमान बना देंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में धमाल मचाने वाले इन 3 प्लेयर्स पर Team India के सेलेक्टर्स की रहेगी नजर, क्या एशिया कप में मिलेगा मौका?
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले Team India के लिए बुरी खबर, स्टार विकेटकीपर हुआ चोटिल, इस टूर्नामेंट से बाहर