Asia Cup 2025: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कितने स्पिनर और तेज गेंदबाज होंगे शामिल? इन्हें मिल सकता है मौका

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को BCCI टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करेगी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों को शामिल कर सकती है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को BCCI टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करेगी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों को शामिल कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India Playing 11 for Asia Cup 2025

Team India Playing 11 for Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 9 सितंबर से एशिया कप का आगाज होगा. इसके लिए 19 अगस्त को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर नहीं आएंगे. एशिया कप का आयोजन यूएई में होना है. आबू धाबी और दुबई की पिच और कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज को खिला सकती है. वहीं हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में होंगे.

Advertisment

एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं 3 स्पिनर

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जिन 3 स्पिनर को शामिल किया जा सकता है, वो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव और अक्षर पटेल हैं. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. वहीं तीसरे स्पिनर की भूमिका में अक्षर पटेल होंगे. अक्षर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी शानदार करते हैं. ऐसे में कम ही उम्मीद है कि उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा. 

तेज गेंदबाज की भूमिका में होगी जसप्रीत-हार्दिक और अर्शदीप सिंह

एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तेज गेंजबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. हार्दिक शानदार बल्लेबाजी करते हैं और फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

एशिया कप में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को पिछले 11 सालों से वनडे सीरीज में हरा नहीं पाई है ऑस्ट्रेलिया, इस बार भी मिलेगी कड़ी चुनौती

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में धमाल मचाने वाले इन 3 प्लेयर्स पर Team India के सेलेक्टर्स की रहेगी नजर, क्या एशिया कप में मिलेगा मौका?

यह भी पढ़ें:  वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में देखना चाहता है ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर, बोला- 'उसे इंतजार मत कराओ'

hardik pandya asia cup team india playing 11 Team India Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment