/newsnation/media/media_files/2025/08/18/aus-vs-sa-odi-2025-08-18-20-22-31.jpg)
AUS vs SA ODI Photograph: (Social Media)
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथअफ्रीका के बीच हाल में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 19 अगस्त को खेला जाएगा. अब ऑस्ट्रेलिया की नजर वनडे सीरीज भी अपने नाम करने पर होगी. जबकि साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में वापसी करना चाहेगी. मिचेल स्टॉर्क ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे. वहीं साउथ अफ्रीका में टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है.
साउथ अफ्रीका से 11 साल से वनडेसीरीज नहीं जीती ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 11 सालों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत पाई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार साल 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम किया था. इसके बाद से दोनों टीमों के बीच अब तक 4 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है और हर बार साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को करना होगा कमाल
अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 सालों के इस खराब रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों डिपार्टमेंट को शानदार प्रदर्शन करना होगा. ग्लैनमैक्सवेल और स्टीवस्मिथ के वनडे रिटायरमेंट के बाद ट्रेविसहेड, जोसइंग्लिंस, मार्नसलाबुशेन और मिचेलमार्श जैसे खिलाड़ियों को कमाल दिखाना होगा. वहीं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को कमाल करना होगा.
हेड टू हेड में साउथअफ्रीका का पलड़ा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और साउथअफ्रीका के वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 110 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 55 मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 51 मैचों में जीत मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में धमाल मचाने वाले इन 3 प्लेयर्स पर Team India के सेलेक्टर्स की रहेगी नजर, क्या एशिया कप में मिलेगा मौका?
यह भी पढ़ें: एशिया कप में दिग्गज ने की शुभमन गिल की पैरवी, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'