एशिया कप में दिग्गज ने की शुभमन गिल की पैरवी, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को चुना जाएगा या नहीं, इसपर बहस जारी है. अब इस मामले पर पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह का बयान सामने आ गया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को चुना जाएगा या नहीं, इसपर बहस जारी है. अब इस मामले पर पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह का बयान सामने आ गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Harbhajan Singh talk about shubman gill place in asia cup 2025

Harbhajan Singh talk about shubman gill place in asia cup 2025 Photograph: (social media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार सभी को है, क्योंकि इसी के साथ ही हर सवाल के जवाब मिलेंगे और पता चलेगा कि मेगा इवेंट में कौन-कौन खेलेगा. इस बीच सवाल है कि शुभमन गिल को टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप टीम में जगह के हकदार हैं या नहीं. इस पर कई दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी है और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का भी बयान सामने आ गया है, जिनके मुताबिक गिल इसके हकदार हैं.

 क्या बोले हरभजन सिंह?

Advertisment

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. अब भारत को एशिया कप में हिस्सा लेना है, तो सवाल है कि क्या शुभमन टी-20 टीम में फिट होंगे या नहीं? इसपर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बयान दिया है और कहा है कि शुभमन को जरूर चुना जाना चाहिए.

हरभजन सिंह ने कहा, 'T20 फॉर्मेट में यह समझना बहुत जरूरी है कि बात सिर्फ पावर हिटिंग की नहीं है. अगर शुभमन अटैक करने का फैसला करता है, तो वह किसी से भी मुकाबला कर सकता है, क्योंकि वह मजबूत बुनियादी बातों वाला एक बहुत ही ठोस खिलाड़ी है. ऐसे मजबूत आधार वाला बल्लेबाज किसी भी फॉर्मेट में रन बना सकता है.'

'अगर आप आईपीएल पर नजर डालें देखें, तो शुभमन गिल ने हर सीजन में रन बनाए. उन्होंने ऑरेंज कैप जीती और यह चीजें कोइंसिडेंट नहीं होतीं और ऐसा नहीं है कि वह केवल 120 या 130 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करता है, वह 160 के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.'

शुभमन टी-20 फॉर्मेट में ढ़ल सकते हैं

हरभजन सिंह ने शुभमन गिल की पैरवी करते हुए आगे ये भी माना कि भारत की टी-20 टीम में अभी अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. मगर, फिर शुभमन को कम नहीं आंका जाना चाहिए. हरभजन सिंह ने कहा, 'हां, हमारे पास अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन आप शुभमन गिल को कम या कम नहीं आंक सकते. वह बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो किसी भी प्रारूप में ढल सकते हैं.'

हरभजन सिंह ने चुनी एशिया कप के लिए टीम

यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव - कप्तान, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, मध्य क्रम के लिए रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में देखना चाहता है ये भारतीय, बोला- 'उसे इंतजार मत कराओ'

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड रहेगा अब बरकरार, जो तोड़ सकता था उसे तो टीम में ही नहीं मिली जगह

sports news in hindi cricket news in hindi शुभमन गिल Shubman Gill Asia Cup 2025 एशिया कप
Advertisment