/newsnation/media/media_files/2025/08/04/team-india-next-matches-2025-08-04-22-20-28.jpg)
Team India Next Matches Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Team India Next Test Series: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है. अब चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया का अगले टेस्ट सीरीज कब है.
Team India Next Matches Photograph: (Social Media)
Team India Next Test Series: भारत ने ओवल के मैदान पर खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-2 से सीरीज में बराबरी कर ली. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज भारत-इंग्लैंज के इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वहीं शुभमन गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.अब चलिए जानते हैं कि टीमन इंडिया का अगले सीरीज कब खेला जाएगा.
टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2025 में अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीरीज में भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी वाली टीम इंडिया नजर आ सकती है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल की टीम के कप्तान होंगे. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम भिड़ेंगी. दोनों टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से शुरू होंगे. वहीं आधे घंटे पहले यानी 9 बजे टॉस होगा.
इस सीरीज से पहले टीम इंडिया एशिया कप खेलेगी. यह टी20 फॉर्मेट का होगा, तो इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर नहीं आएंगे. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. एशिया कप में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ब्रेकअप पर दुख तो होता है', ओवल टेस्ट जीत के बाद मोहम्मद सिराज का इमोशनल बयान हो गया वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली के पोस्ट पर मोहम्मद सिराज का रिएक्शन हो गया वायरल, जानें भारतीय गेंदबाज ने क्या कहा