IND vs ENG: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सिराज ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए. पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए, जिसके बाद वो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं. सिराज की शानदार गेंदबाजी पर क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. विराट कोहली ने भी सिराज की सराहना की है, जिसपर भारतीय गेंदबाज ने दिल जीतने वाला रिएक्शन दिया है.
विराट कोहली ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सोशल मीडिया पर ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी. कोहली ने लिखा, 'टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प ने भारत को शानदार जीत दिलाई. खासतौर पर सिराज के बारे में कहना चाहूंगा कि उसने टीम के लिए सब झोंक दिया. मैं उसके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं'. कोहली ने दोनों तेज गेंदबाजों को टैग किया.
मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के पोस्ट पर दिया रिएक्शन
विराट कोहली के इस पोस्ट पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी रिएक्शन आया. सिराज ने लिखा, 'मुझ पर विश्वास करने के लिए थैंक्यू भाइया',बता दें कि भारत-इंग्लैंड के इस टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में कुल 23 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ब्रेकअप पर दुख तो होता है', ओवल टेस्ट जीत के बाद मोहम्मद सिराज का इमोशनल बयान हो गया वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सिराज और गिल में ओवल टेस्ट के पांचवे दिन क्यों हो गई थी भिड़ंत? Team India की जीत के बाद दोनों ने किया खुलासा