/newsnation/media/media_files/2025/08/04/mohammed-siraj-virat-kohli-2025-08-04-22-00-42.jpg)
Mohammed Siraj Virat Kohli Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सिराज ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए. पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए, जिसके बाद वो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं. सिराज की शानदार गेंदबाजी पर क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. विराट कोहली ने भी सिराज की सराहना की है, जिसपर भारतीय गेंदबाज ने दिल जीतने वाला रिएक्शन दिया है.
विराट कोहली ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सोशल मीडिया पर ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी. कोहली ने लिखा, 'टीमइंडियाकीऐतिहासिक जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़संकल्पनेभारतकोशानदारजीत दिलाई. खासतौर पर सिराज के बारे में कहना चाहूंगा कि उसने टीम के लिए सब झोंक दिया. मैं उसके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं'. कोहली ने दोनों तेज गेंदबाजों को टैग किया.
Great win by team india. Resilience and determination from Siraj and Prasidh has given us this phenomenal victory. Special mention to Siraj who will put everything on the line for the team. Extremely happy for him ❤️@mdsirajofficial@prasidh43
— Virat Kohli (@imVkohli) August 4, 2025
मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के पोस्ट पर दिया रिएक्शन
विराट कोहली के इस पोस्ट पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी रिएक्शन आया. सिराज ने लिखा, 'मुझ पर विश्वास करने के लिए थैंक्यू भाइया',बता दें कि भारत-इंग्लैंड के इस टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में कुल 23 विकेट अपने नाम किए.
Thank you bhaiya for “Believe”ing in me ❤️ https://t.co/TBWmOMzqmX
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) August 4, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ब्रेकअप पर दुख तो होता है', ओवल टेस्ट जीत के बाद मोहम्मद सिराज का इमोशनल बयान हो गया वायरल