New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/04/mohammed-siraj-2025-08-04-20-15-55.jpg)
Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के जीत के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. वहीं इस जीत के बाद सिराज (Mohammed Siraj) का एक बयान काफी वायरल हो रहा है.
Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी कर ली. इस मैच में टीम इंडिया के जीत के सबसे बड़े हीरो मोहम्मद सिराज रहे. सिराज ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई. लॉर्ड्स टेस्ट में सिराज अपना विकेट गिरने के बाद काफी इमोशनल हो गए थे. अब पांचवें टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज से सवाल पूछा गया कि क्या ओवल टेस्ट में आखिरी विकेट लेने के बाद भी सिराज पर भावनाएं हावी हो गई थी. चलिए जानते हैं कि सिराज ने क्या कहा.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आखिरी विकेट लेने के बाद इमोशनल होने पर कहा, "क्रिकेट मेरा पहला प्यार है. मैं इसके लिए कुछ भी कर सकता हूं, क्रिकेट के लिए मेरे एंदर एक अलग जुनून और प्रतिबद्धता है. हम मैच हार जाते हैं तो मुझे बहुत दुख होता है. मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बचपन से लेकर आज तक कड़ी मेहनत की है. मुझे क्रिकेट से प्यार है, जब ब्रेकअप होता है तो दुख तो होता ही है."
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में सिर्फ 3 ही मैच खेल. उनके गैरमौजूदगी में सिराज ने शानदार तरीके से अपनी भूमिका निभाई. इस सीरीज में सिराज ने कुल 185.1 ओवर्स में गेंदबाजी गेंदबाजी की. ओवल टेस्ट मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट हासिल किए.
वहीं भारत-इंग्लैंड इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोश टंग रहे. उन्होंने कुल 19 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 17 विकेट चटकाए. जबकि सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 14 विकेट चटकाए. वहीं ओवल टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सीरीज में कुल 14 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड