IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. ओवल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिराज ने कुल 9 विकेट चटकाए. इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है. वो अब इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है. बुमराह ने 4 साल पहले इंग्लैंड की धरती पर 23 विकेट चटकाए थे. अब सीरीज ने 23 विकेट हासिल किए हैं.
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
इंग्लैंड में खेली गई किसी टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह अब 23-23 विकेट के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. बुमराह ने 2021-2022 में इंग्लैंड दौरे पर कुल 23 अपने नाम किए थे. अब 2025 में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की सरजमीं पर कुल 23 विकेट हासिल किए हैं. वहीं इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. भुवी ने साल 2014 में इग्लैंड दौरे पर कुल 19 विकेट लिए थे.
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
जसप्रीत बुमराह - 23 विकेट
मोहम्मद सिराज - 23 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 19 विकेट
भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 5 मैचों में कुल 23 विकेट चटकाए. वो भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में सिर्फ 3 ही मैच खेल. उनके गैरमौजूदगी में सिराज ने शानदार तरीके से अपनी भूमिका निभाई. इस सीरीज में सिराज ने कुल 185.1 ओवर्स में गेंदबाजी गेंदबाजी की.
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोश टंग रहे. उन्होंने कुल 19 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 17 विकेट चटकाए. जबकि सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 14 विकेट चटकाए. वहीं ओवल टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सीरीज में कुल 14 विकेट झटके.
मोहम्मद सिराज - 23 विकेट
जोश टंग - 19 विकेट
बेन स्टोक्स - 17 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 14 विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा - 14 विकेट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक का कैच छोड़ने पर क्या बोले मोहम्मद सिराज? ओवल टेस्ट में Team India के जीत के बाद कही ये बातें
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में Team India ने लिखा नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा