/newsnation/media/media_files/2025/08/04/mohammed-siraj-2025-08-04-17-45-25.jpg)
Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को सिर्फ 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ये पहली 10 रन से कम की जीत है. इस सांसे रोक देने वाली मैच को जीतकर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी कर लिया. ओवल टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को जीत दिलाई में अहम भूमिका निभाई.
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के जीत पर दिया रिएक्शन
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड का आखिरी विकेटगसएटकिंसन के रूप में चटकाए. वहीं मैच जीतने के बाद सिराज ने कहा मैं सुबह उठकर अपने फोन पर गूगल चेक किया. इसके बाद विश्वास (Believe) इमोजीवॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिए यह करूंगा. मेरी एक ही प्लान था कि सही जगह पर गेंद डालनी है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं.
हैरी ब्रूक के कैच छोड़ने पर भी सिराज ने दिया बयान
चौथे दिन शतक जड़ने वाले हैरीब्रूक का 19 के स्कोर पर कैच छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर सिराज ने कहा, जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि बाउंड्री को छू लूंगा. यह मैच पलटने वाला हादसा था. ब्रूक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम को जीत दिला सकता हूं. मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच मिला. हालांकि वो प्लेयर ऑफ द सीरीज के भी हकदार थे.
We 𝗕 𝗘 𝗟 𝗜 𝗘 𝗩 𝗘 in #MohammadSiraj! 🇮🇳#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 5 Live Coverage - https://t.co/AV9uphngTmpic.twitter.com/uVxPjxtwNJ
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 4, 2025
From heartbreak at Lord's to jubilation at The Oval ❤️
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 4, 2025
What a difference a couple of Test matches makes for Mohammed Siraj 🇮🇳 pic.twitter.com/YmIClbu6th
भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 5 मैचों में कुल 23 विकेट चटकाए. वो भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जसप्रीतबुमराह ने इससीरीज में सिर्फ 3 ही मैच खेल. उनके गैरमौजूदगी में सिराज ने शानदार तरीके से अपनी भूमिका निभाई. इस सीरीज में सिराज ने कुल 185.1 ओवर्स में गेंदबाजी गेंदबाजी की.
A heroic 5️⃣-for from Mohammed Siraj at The Oval 🏆🔥#WTC27#ENGvIND 📝: https://t.co/SNl4Ym0LJtpic.twitter.com/7xQGshXe6m
— ICC (@ICC) August 4, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में Team India ने लिखा नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज हुई ड्रॉ, अब कौन रखेगा ट्रॉफी?