IND vs ENG: हैरी ब्रूक का कैच छोड़ने पर क्या बोले मोहम्मद सिराज? ओवल टेस्ट में Team India के जीत के बाद कही ये बातें

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. टीम इंडिया के इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे. इस सीरीज में सिराज (Mohammed Siraj) ने 9 विकेट चटकाए.

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. टीम इंडिया के इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे. इस सीरीज में सिराज (Mohammed Siraj) ने 9 विकेट चटकाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को सिर्फ 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ये पहली 10 रन से कम की जीत है. इस सांसे रोक देने वाली मैच को जीतकर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी कर लिया. ओवल टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को जीत दिलाई में अहम भूमिका निभाई.  

Advertisment

मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के जीत पर दिया रिएक्शन

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड का आखिरी विकेट गस एटकिंसन के रूप में चटकाए. वहीं मैच जीतने के बाद सिराज ने कहा  मैं सुबह उठकर अपने फोन पर गूगल चेक किया. इसके बाद विश्वास (Believeइमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिए यह करूंगा. मेरी एक ही प्लान था कि सही जगह पर गेंद डालनी है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं.

हैरी ब्रूक के कैच छोड़ने पर भी सिराज ने दिया बयान

चौथे दिन शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक का 19 के स्कोर पर कैच छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर सिराज ने कहा, जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि बाउंड्री को छू लूंगा. यह मैच पलटने वाला हादसा था. ब्रूक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम को जीत दिला सकता हूं. मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच मिला. हालांकि वो प्लेयर ऑफ द सीरीज के भी हकदार थे.

भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 5 मैचों में कुल 23 विकेट चटकाए. वो भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में सिर्फ 3 ही मैच खेल. उनके गैरमौजूदगी में सिराज ने शानदार तरीके से अपनी भूमिका निभाई. इस सीरीज में सिराज ने कुल 185.1 ओवर्स में गेंदबाजी गेंदबाजी की.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में Team India ने लिखा नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज हुई ड्रॉ, अब कौन रखेगा ट्रॉफी?

Team India ind-vs-eng Mohammed Siraj harry brook मोहम्मद सिराज भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment