/newsnation/media/media_files/2025/08/04/ind-vs-eng-oval-test-2025-08-04-17-13-49.jpg)
IND vs ENG Oval Test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया. इस रोमांचक मैच में जहां टीम इंडिया की जीतने की बहुत ही कम थी, वहां से दोनों भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा (PrasidhKrishna) ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है.
टीम इंडिया ने पहली बार 10 रनों से कम में जीता टेस्ट मैच
टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट मैच जीतते ही इतिहास रच दिया है. दरअसल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत ने 10 रनों से कम कोई टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुआ है. अब शुभमन गिल कप्तानीमें टीम इंडिया ने ये नया कीर्तिमान रचा है. इससे पहले भारत ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रनों से टेस्ट मैच जीता था. अब टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में नया अध्याय लिखा है.
मोहम्मद सिराज ने हासिल किए पांच विकेट
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के जीत के असली हीरो रहे. सिराज ने 5 विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनोंकाटारगेटदियाथा. जवाब में इंग्लैंड की टीम 367 रनोंपरहीसिमटगई. भारतके लिए इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट चटकाए. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में भी 4 विकेट लिए. भारत-इंग्लैंड के इस सीरीज में सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जबकि इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट और हैरीब्रूक ने शतक लगाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
Team India ने 2-2 से सीरीज की बराबरी
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारत ने 5 टेस्ट मैचों ती इस सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया. इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच बहुत ही क्लोज रहा था और भारत को सिर्फ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. अब पांचवा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने सीरीज में बराबरी कर ली है.
We 𝗕 𝗘 𝗟 𝗜 𝗘 𝗩 𝗘 in #MohammadSiraj! 🇮🇳#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 5 Live Coverage - https://t.co/AV9uphngTmpic.twitter.com/uVxPjxtwNJ
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 4, 2025
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान को मिल गया बाबर आजम का परफैक्ट रिप्लेसमेंट? ताबड़तोड़ अंदाज में बनाता है रन
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज हुई ड्रॉ, अब कौन रखेगा ट्रॉफी?