IND vs ENG: सिराज और गिल में ओवल टेस्ट के पांचवे दिन क्यों हो गई थी भिड़ंत? Team India की जीत के बाद दोनों ने किया खुलासा

IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज बराबरी कर ली, लेकिन मैच के पांचवे दिन एक वक्त ऐसा मोड़ आया, जब शुभमन गिल की एक गलती पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भड़क उठे.

IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज बराबरी कर ली, लेकिन मैच के पांचवे दिन एक वक्त ऐसा मोड़ आया, जब शुभमन गिल की एक गलती पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भड़क उठे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Siraj Shubman Gill

Mohammed Siraj Shubman Gill Photograph: (Social Media)

Advertisment

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रनों से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. इस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती है, लेकिन ओवल टेस्ट के पांचवे दिन DSP सिराज कप्तान शुभमन गिल पर गुस्सा करते नजर आए. गिल की मैच में हुई ये एक गलती टीम इंडिया को काफी पड़ सकती थी, लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट लेकर को जीत दिला दी. 

मोहम्मद सिराज की नहीं सुनते कप्तान शुभमन गिल?

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शुभमन गिल (Mohammed Siraj) ओवल टेस्ट मैच जीतने के बाद साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए, तब रिपोर्टर ने कहा ने सिराज से पूछा आप शुभमन गिल के बारे में बता सकते हैं कि क्या ये आपकी सुनता है? आप दोनों के बीच दो मौके सामने आए, जब आपने गिल से कहा कि 'तूने बोला नहीं उसको'.

मोहम्मद सिराज ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि हमारे बीच कम्यूनिकेशन बहुत अच्छा है, हमारा रिस्ते काफी पहले से है. हम दोनों भारत के लिए साथ में खेलते हैं. वहीं ये गुजरात टाइटंस का कप्तान भी है, तो इसकी समझ मुझे पता है और जब मैं बोलता हूं, तब ये सुनता है.

टीम इंडिया को भारी पड़ सकती थी एक गलती

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच फंसा हुआ था. टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट और इंग्लैंड को 11 चाहिए थे. तब टीम इंडिया को एटकिंसन को एक रन लेने से कैसे भी रोकना था, जिससे अगले ओवर में स्ट्राइक क्रिस वोक्स के पास आ जाए, जो कि एक हाथ में फ्रैक्चर के चलते सिर्फ एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे थे. सिराज की आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरेल रन आउट नहीं कर सके और एटकिंसन-वोक्स ने एक रन दौड़ लिया, तब सिराज ने गुस्से में गिल से कहा कि 'तूने बोला नहीं उसको'.

शुभमन गिल ने इसपर कहा कि हा इसने (सिराज) मुझे बोला था. जब तक मैंने ध्रुव को बोला ये भागने लग गया और ध्रुव को टाइम नहीं मिला, तो फिर उसने रन आउट मिस कर दिया. तब फिर इसने मुझे बोला कि तूने उसको ग्लव्स उतारने के लिए क्यों नहीं बोला. गिल ने कहा यहीं बात हुई थी, फिर सिराज और गिल दोनों हंसने लगे.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: हैरी ब्रूक का कैच छोड़ने पर क्या बोले मोहम्मद सिराज? ओवल टेस्ट में Team India के जीत के बाद कही ये बातें

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Shubman Gill Mohammed Siraj मोहम्मद सिराज
      
Advertisment