/newsnation/media/media_files/2025/07/07/akash-deep-net-worth-2025-07-07-22-27-20.jpg)
Akash Deep Net Worth Photograph: (Social Media)
Akash Deep Net Worth: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत के लिए आकाश दीप ने जिस तरह गेंदबाजी की वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. आकाश दीप एजबेस्टन टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेकर टीम इंडिया के ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इसी बीच चलिए जानते हैं कि आकाश दीप की नेट वर्थ कितनी है और वो कहां-कहां से कमाई करते हैं.
कितनी है आकाश दीप की नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश दीप (Akash Deep) की कुल संपत्ति 30 से 40 करोड़ रुपये के बीच है. वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में C कैटेगरी में आते हैं और उन्हें सलाना 1 करोड़ की सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें इंटरनेशनल मैच पर भी मैच फीस मिलती है. इसके अलावा आकाश दीप हर साल आईपीएल से मोटी कमाई करते हैं.
2022 से IPL में खेल रहे हैं आकाश दीप
आकाश दीप साल 2022 से आईपीएल खेल रहे हैं. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. वो 3 सीजन RCB का हिस्सा रहे. इसके बाद आईपीएल 2025 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
कहां-कहां से कमाई करते हैं आकाश दीप
आकाश दीप सबसे ज्यादा कमाई आईपीएल और BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट करते हैं. इसके अलावा उन्हें घरेलू क्रिकेट टीम एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से सालाना सैलरी मिलती है. इसके अलावा कुछ ब्रांड का एंडोर्समेंट से भी वो आकाश दीप कमाई करते हैं. बता दें कि आकाश दीप बिहार के रोहतास जिसे से एक साधारण परिवार से आते थे, लेकिन क्रिकेट में उन्होंने अपने छाप छोड़ी और आज करोड़ों की कमाई करते हैं.
यह भी पढ़ें: विंबलडन पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नोवाक जोकोविच के लिए शेयर की स्पेशल इंस्टाग्राम स्टोरी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड का सबसे खतरनाक बल्लेबाज ही रहा पूरी तरह से फ्लॉप, इंग्लिश टीम की बढ़ी मुश्किलें