IND vs ENG: इंग्लैंड का सबसे खतरनाक बल्लेबाज ही रहा पूरी तरह से फ्लॉप, इंग्लिश टीम की बढ़ी मुश्किलें

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेला जा चुका है, लेकिन इंग्लिश टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी जो रूट के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेला जा चुका है, लेकिन इंग्लिश टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी जो रूट के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Joe Root

Joe Root Photograph: (Social Media)

Joe Root India vs England: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जरूर आसानी से जिता था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड बल्लेबाजों की पोल खुल गई. उनका बैजबॉल धरा का धरा रह गया. भारत ने 336 रनों के बड़े अंतर से इंग्लैंड को बर्मिंघम टेस्ट में हराया. इस बीच इंग्लैंड का सबसे बड़ा बल्लेबाज ही इस सीरीज में अब तक फ्लॉप है, अगर यही क्रम जारी रहा तो फिर इं​ग्लिश टीम के लिए और भी मुसीबतें आएंगे, इसमें ज्यादा शक होना नहीं चाहिए। 

Advertisment

मौजूदा समय में इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं जो रूट

जो रूट (Joe Root) इस वक्त इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों के सामने फ्लॉप हो जा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज जो रूट पर शिकंजा कस के रखे हैं और इस दिग्गज बल्लेबाज को रन नहीं बनाने दे रहे हैं. इसी सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में जो रूट सिर्फ 28 रन बनाए. हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 53 नाबाद रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की, लेकिन दूसरे टेस्ट में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे.

बर्मिंघम टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे जो रूट

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 271 रनों पर सिमट गई. जो रूट इस मैच में टिके रहते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता है. इंग्लैंड 608 रनों का रन चेज तो नहीं कर पाती, लेकिन ड्रॉ के लिए जरूर सकती थी. 

सीरीज के बचे मैचों में इंग्लैंड के लिए जो रूट की भूमिका होगी अहम

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. अब बचे बाकी मैचों में इंग्लैंड के जीत जो रूट के फॉर्म पर निर्भर करेगी. ऐसे में जो रूट का बल्ला चलना इंग्लैंड टीम के लिए काफी अहम होने वाली है. 

यह भी पढ़ें:  SA vs ZIM: 367 रनों की नाबाद पारी खेल वियान मुल्डर ने टेस्ट में बनाएं 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले कप्तान

यह भी पढ़ें:  ZIM vs RSA: 170 पर ही सिमट गई जिम्बाब्वे की पहली पारी, अब खेलने उतरी फॉलोऑन, हारना लगभग तय

sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england joe-root भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment