ZIM vs RSA: 170 पर ही सिमट गई जिम्बाब्वे की पहली पारी, अब खेलने उतरी फॉलोऑन, हारना लगभग तय

ZIM vs RSA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की पहली पारी 170 के स्कोर पर ही सिमट गई है और टीम अब फॉलोऑन खेलने उतरी है.

ZIM vs RSA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की पहली पारी 170 के स्कोर पर ही सिमट गई है और टीम अब फॉलोऑन खेलने उतरी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ZIM vs RSA Zimbabwe all out on 170 runs and playing follow on

ZIM vs RSA Zimbabwe all out on 170 runs and playing follow on Photograph: (social media)

ZIM vs RSA: बुलवायो में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 626/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी. जहां, जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 170 के स्कोर पर ही सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने उन्हें फॉलोऑन खेलने बुलाया है. अब यहां से मेजबानों को जीतने के लिए किसी करिश्मे की जरूरत होगी, वरना मौजूदा परिस्थितियां उनकी हार की ओर इशारा कर रही हैं.

Advertisment

जिम्बाब्वे हुई 170 पर ऑलआउट

साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 170 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 55 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए. उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और वह 83 रन बनाकर नाबाद ही लौट आए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका.

साउथ अफ्रीका ने बनाया 626/5 का स्कोर

साउथ अफ्रीका की पारी के हीरो रहे इस मैच में टीम की कमान संभाल रहे वियान मुल्डर. वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए, जब टीम खराब हालत में थी. लेकिन, फिर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. पहले शतक लगाया, फिर दोहरा शतक और फिर तिहरा शतक भी जड़ दिया.

उनकी बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा था कि वह ब्रायन लारा का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़कर ही घर लौटेंगे. मगर, फिर 367 रन पर वह नाबाद ही लौट गए, क्योंकि पारी घोषित कर दी. अफ्रीकी टीम ने 626/5 रन बोर्ड पर लगाए. 

फॉलोऑन खेल रही जिम्बाब्वे का जीतना मुश्किल

जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 170 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और जिम्बाब्वे के पास 456 रनों की बढ़त मौजूद थी. नतीजन, उन्होंने मेजबान टीम को फॉलोऑन खिलाने के लिए बुला लिया है. साउथ अफ्रीका ने जिस अंदाज में पहली पारी में बॉलिंग की, उसके खिलाफ जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल है. ऐसे में अफ्रीकी टीम के लिए यहां से जीत का रास्ता काफी साफ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 5वें नंबर पर पहुंचे वियान मुल्डर

ये भी पढ़ें: 'बच गए गुरू', टूटने से बचा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर आई FUNNY मीम्स की बाढ़

sports news in hindi cricket news in hindi ZIM vs RSA जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका
      
Advertisment