India vs England 3rd Test: भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीता हासिल किया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे, इसके बावजूद टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल किया. फिर मैच खत्म होने के बाद जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे जसप्रीत बुमराह को लेकर कुछ सवाल पूछे गए. जवाब में बेन स्टोक्स ने जो काफी वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
जसप्रीत बुमराह को लेकर बेन स्टोक्स ने क्या कहा?
बर्मिंघम टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स से जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मैं जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे बिना ही प्रेस कांफ्रेंस पूरी कर लूंगा. हम एक दूसरे के खिलाफ इतनी बार खेलते हैं कि हमे पता होता है कि किससे सामने होने वाला है. इसलिए आप ट्रेनिंग के दौरान उनके लिए प्रैक्टिस करते हैं. हम साइड आर्म गेंदबाजी के खिलाफ प्रैक्टिस करते है, लेकिन बुमराह मैच में जो करते हैं वैसा प्रैक्टिस में कर पाना मुश्किल होता है.’ स्टोक्स के इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंग्लिश बल्लेबाज उनसे कितना डरते हैं.
इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया
भारत के खिलाफ लॉड्स में 10 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की वापसी हुई है. वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड ने स्क्वाड में शामिल किया था, लेकिन वो किसी कारण से खेल नहीं पाए थे. हालांकि अब तीसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर का खेल सकते हैं, क्योंकि उन्हें स्क्वाड से बाहर नहीं किया गया है. इन दोनों खतरनाक तेज गेंदबाजों को लॉड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड का सबसे खतरनाक बल्लेबाज ही रहा पूरी तरह से फ्लॉप, इंग्लिश टीम की बढ़ी मुश्किलें