/newsnation/media/media_files/2025/07/07/virat-kohli-anushka-sharma-at-wimbledon-2025-07-07-22-45-44.jpg)
Virat Kohli Anushka Sharma at Wimbledon Photograph: (Social Media)
Virat Kohli Anushka Sharma at Wimbledon: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच विंबलडन पहुंचे हैं. इस वक्त दुनिया भर में टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन चैंपियनशिप 2025 का खूमार छाया हुआ है. इस टेनिस टूर्नामेंट में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को स्टैंड में देखा गया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं कोहली ने एक घंटे पहले नोवाक जोकोविच के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर किया है.
विंबलडन पहुंचे विराट कोहली ने नोवाक जोकोविच के लिए शेयर की स्टोरी
विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले Wimbledon 2025 देखने दुनियाभर के कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचे, जिसमें स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra News) दिग्गज फुटबॉलर डेविड बैकहम और जॉन सीना भी शामिल रहे. अब क्रिकेटर विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे हैं. विराट और अनुष्का को विंबलडन में एक राउंड ऑफ 16 मैच का लुफ्त देखा गया, जिसमें नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का मैच हुआ. विराट कोहली ने टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के लिए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया है, कोहली ने लिखा, 'क्या मैच था. ग्लेडिएटर के लिए यह हमेशा की तरह ही था.'
VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA AT WIMBLEDON 👌[AFP] pic.twitter.com/G1vnHMjdz0
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
Virat Kohli's Instagram story for Novak Djokovic 🐐 pic.twitter.com/NRubV7ODXp
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
लंदन में समय बिता रहे हैं विराट कोहली
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल जा रही है, लेकिन कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं, क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ अपना समय लंदन में बिता रहे हैं.
एजबेस्टन टेस्ट जीतने पर की थी शुभमन गिल, सिराज और आकाश दीप की तारीफ
कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत के ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया की तारीफ की थी. उन्होंने शुभमन गिल की बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी की तारीफ की थी. इसके साथ ही उन्होंने आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की शानदार बॉलिंग की भी सराहना की. इन दोनों गेंदबाजों ने एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारियों मे मिलाकर कुल 17 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी