कप्तान बनते ही क्यों लग गया सूर्यकुमार यादव के बल्ले को जंग? खुद बताई असली वजह

एक जमाना था जब सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रनों की बारिश हो रही थी. लेकिन जब से वह कप्तान बने है बल्लेबाज सूर्या कहीं खो सा गया है. आखिरी 20 पारियों में उन्होंने सिर्फ 1 फिफ्टी जड़ी है

एक जमाना था जब सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रनों की बारिश हो रही थी. लेकिन जब से वह कप्तान बने है बल्लेबाज सूर्या कहीं खो सा गया है. आखिरी 20 पारियों में उन्होंने सिर्फ 1 फिफ्टी जड़ी है

author-image
Mohit Kumar
New Update
कप्तान बनते ही क्यों लग गया सूर्यकुमार यादव के बल्ले को जंग

कप्तान बनते ही क्यों लग गया सूर्यकुमार यादव के बल्ले को जंग Photograph: (Source - Google/Internet)

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार जीतती हुई आ रही है. हाल ही में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अविजित रह कर भारत ने टी20 विश्व कप से पहले अपनी ताकत का नमूना पेश कर दिया है. कप्तान सूर्या तो पूरी हिट है लेकिन जब से उन्हें यह जिम्मेदारी मिली तब से उनके बल्ले को मानो जंग सा लग गया है. आईपीएल को छोड़ दें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में एक लंबे अरसे से यादव ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. अब उन्होंने खुद इसकी वजह बताई है. 

Advertisment

नहीं चल रहा सूर्यकुमार यादव का बल्ला 

एक जमाना था जब सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रनों की बारिश हो रही थी. लेकिन जब से वह कप्तान बने है बल्लेबाज सूर्या कहीं खो सा गया है. आखिरी 20 पारियों में उन्होंने सिर्फ 1 फिफ्टी जड़ी है, जबकि पिछली 14 पारियों में वह एक भी बार 50 रन के निजी स्कोर का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. सिर्फ 1 बार 40 के पार जा पाए हैं. ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि भारतीय कप्तान रनों के लिए तरस रहे हैं. 

एशिया कप में भी हुए फ्लॉप 

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया चैंपियन बनी, इसीलिए सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म पर पर्दा पड़ गया. लेकिन उनका प्रदर्शन किसी भी तरीके से स्वीकार्य नहीं था. उन्होंने एशिया कप की 7 मुकाबलों की 6 पारियों में सिर्फ 72 रन ही बनाए. जिसमें से 47 रन तो पाकिस्तान के खिलाफ 1 मैच में ही आ गए थे. फाइनल के बाद प्रेस वार्ता के दौरान उनसे इसको लेकर सवाल भी किया गया. जिस पर सूर्या ने कहा कि, 

"मैं आउट ऑफ रन हूं, आउट ऑफ फॉर्म नहीं, ये चलता रहता है"

क्या कप्तानी पर उठेंगे सवाल ? 

अब सवाल खड़ा होता है कि क्या सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की खराब बल्लेबाजी उनकी कप्तानी को खा जाएगी? तो इसका जवाब टीम इंडिया के नतीजों पर निर्भर करेगा. सूर्या की कप्तानी में भारत ने अबतक 29 में से 25 मैच जीते हैं. अगर भविष्य में नतीजे नकारात्मक रहे और उनका बल्ला भी नहीं चला तो 35 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें - Pakistan: हार के बावजूद पाकिस्तान के ऊपर पैसों की बारिश, प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये

यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025: तिलक वर्मा ने भारत आते ही इस खास शख्स से की मुलाकात, दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

यह भी पढ़ें - भारत और श्रीलंका महिला टीम की सैलरी में कितना फर्क? स्मृति मंधाना की 2 मैच की फीस के बराबर सालना कॉन्ट्रैक्ट

Sports News Hindi Cricket News Hindi asia-cup IND vs PAK Suryakumar Yadav Asia Cup SURYAKUMAR YADAV
Advertisment