Suryakumar Yadav: सूर्या को नहीं मिली स्क्वाड में जगह, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Suryakumar Yadav: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाया गया है. जबकि सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं किया गया है.

Suryakumar Yadav: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाया गया है. जबकि सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं किया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Photograph: (Social Media)

Suryakumar Yadav: रणजी ट्रॉफी 2025-26 की 16 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है. इसके लिए मुंबई की टीम ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. भारतीय स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के लिए मुंबई के स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है. मुंबई की टीम 15 से 18 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहला मैच खेलेगी.

Advertisment

सूर्या को नहीं मिली मुंबई के स्क्वाड में जगह

रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2025-26) के सीजन में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मंबई के स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन इस बार उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. सूर्या को टीम में शामिल नहीं करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन समझा जा रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बिजी शेड्यूल को लेकर उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. सूर्या को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.

शार्दुल ठाकुर को बनाया गया है कप्तान

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए मुंबई की टीम को एलीट ग्रुप-डी में रखा गया है. इस ग्रुप में मुंबई के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, हैदराबाद, राजस्थान और दिल्ली को रखा गया है. मुंबई ने जहां शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाया है, वहीं टीम में शिवम दुबे, सरफराज खान और अजिंक्य रहाणे को जगह मिली है. 

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई का स्क्वाड:

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, रॉयस्टन डायस.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: फैंस के बीच बुरे फंसे रोहित शर्मा, निकलना हुआ मुश्किल, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के एक पारी में किसने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के? टॉप पर पूर्व भारतीय कप्तान

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने WTC में बनाया महारिकॉर्ड, अब सिर्फ रोहित शर्मा से हैं पीछे

SURYAKUMAR YADAV Shardul Thakur ranji trophy cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment