/newsnation/media/media_files/2025/10/10/rohit-sharma-2025-10-10-19-25-13.jpg)
Rohit Sharma Photograph: (Social Media)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते दिखाई दिए थे. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. अब रोहित शर्मा की करीब 8 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है, लेकिन रोहित अब बतौर कप्तान नहीं बल्कि बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे.
रोहित शर्मा का वीडियो हो रहा वायरल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहां भी जाते हैं, वहां उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें रोहित को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी है. फैंस के बीच हिटमैन को देखने के लिए धक्का-मुक्की देखने को मिल रही है. रोहित शर्मा अब भले ही कप्तान नहीं रहे, लेकिन फैंस में उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है. रोहित की कप्तानी जाने पर फैंस काफी नाराज हुए थे.
THE CRAZE & LOVE FOR ROHIT SHARMA IS MASSIVE. 😍 pic.twitter.com/S5tJyFFThR
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 10, 2025
19 अक्टूबर को मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा से ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. इसके बाद इसी साल मई में उन्होंने टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले ली थी, जिसके बाद लगा कि रोहित अब वनडे पर अपना पूरा फोकस करेंगे और टीम इंडिया उनकी कप्तानी में वनडे खेलेगी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो रोहित की जगह शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया. अब रोहित 19 अक्टूबर को बतौर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं रोहित
रोहित शर्मा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 46 वनडे मैचों में कुल 2407 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 57.30 और स्ट्राइक रेट 96.01 का रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के एक पारी में किसने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के? टॉप पर पूर्व भारतीय कप्तान
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: दीपक हुड्डा समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है CSK