IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के एक पारी में किसने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के? टॉप पर पूर्व भारतीय कप्तान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 2013 में वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 2013 में वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most Sixes In an Innings By IND vs AUS ODI Match

Most Sixes In an Innings By IND vs AUS ODI Match Photograph: (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे में जब भी सामने-सामने होती है तो मुकाबला बेहद ही टक्कर वाली होती है. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात आती है, तो इसमें पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर आते हैं. 

Advertisment

रोहित शर्मा - 16 छक्के (209 रन)

रोहित शर्मा दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है. रोहित ने अपना पहला वनडे दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2013 में जड़ा था. रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में सिर्फ 158 गेंदों पर 209 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान हिटमैन ने 16 छक्के और 12 चौके लगाए थे. जो भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है. 

रिकी पोंटिंग - 8 छक्के (140 रन)

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रिकी पोटिंग दूसरे नंबर पर हैं. पोटिंग ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप में 121 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली थी. जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में पोटिंग ने 8 छक्के और 4 चौके लगाए थे. उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था.

सचिन तेंदुलकर - 7 छक्के (100 रन)

सचिन तेंदुलकर इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. तेंदुलकर ने 1998 में कानपुर में खेले गए वनडे मैच में 89 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने इस दौरान 7 छक्के और 5 चौके लगाए थे. 

रिकी पोंटिंग - 7 छक्के (108 र)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर फिर से रिकी पोटिंग आते हैं. उन्होंने 2003 में ही बेंगलुरु में खेले गए मैच में 103 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान पोटिंग ने 7 छक्के जड़े थे. 

विराट कोहली - 7 छक्के (100 रन)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. कोहली ने जयपुर में खेले गए मैच में सि्रफ 52 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान कोहली के बल्ले से 7 छक्के और 8 चौके निकले थे. 

विराट कोहली - 7 छक्के (100 रन)

वहीं, विराट कोहली की पारी भी इस लिस्ट में शामिल है. जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में विराट ने मात्र 52 गेंदों में 192.30 का स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाए थे, जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल थे.

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने WTC में बनाया महारिकॉर्ड, अब सिर्फ रोहित शर्मा से हैं पीछे

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 Auction: दीपक हुड्डा समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है CSK

Rohit Sharma Rohit Sharma ODI Records vs Australia Virat Kohli ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment