Asia Cup 2025: सूर्या इस बार एशिया कप में रचेंगे इतिहास? ऐसा हुआ तो बनेंगे पहले भारतीय कप्तान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस बार एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस बार एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है. फैंस को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला गया जाएगा. एशिया कप 2025 यूएई की धरती पर खेला जाएगा. वहीं इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये रिकॉर्ड क्या है.

एशिया कप में भारत के लिए अब तक 4 कप्तानों ने लगाए हैं शतक

Advertisment

ये रिकॉर्ड एशिया कप में बतौर भारतीय कप्तान शतक लगाने का है. बता दें कि एशिया कप में अब तक सिर्फ 4 भारतीय कप्तानों ने शतक लगाया है. ये शतक भी वनडे फॉर्मेट में आया है. सौरभ गांगुली ने साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. इसके बाद एमएस धोनी ने बतौर कप्तान एशिया कप 2008 में हांगकांग के खिलाफ शतक लगाया था.

विराट कोहली ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाया था. इन चारों भारतीय खिलाड़ियों का बतौर शतक वनडे फॉर्मेट में आया है.

सूर्यकुमार यादव रचेंगे इतिहास?

एशिया कप अब तक 2 बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है. साल 2016 और 2022 में एशिया कप का टी20 फॉर्मेट में आयोजन हुआ था. इस दौरान किसी भारतीय कप्तान ने शतक नहीं लगाया है. अब तीसरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. सूर्या इस बार एशिया कप में शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. सूर्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के लिए यह रिकॉर्ड बनाने मुश्किल नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के शोर के बीच कहीं ये टीम ना मार ले बाजी, खतरनाक फॉर्म में है टीम का खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  भुवनेश्वर कुमार ने दिए कई सवालों के जवाब और बताया, कब लेने वाले हैं रिटायरमेंट?

यह भी पढ़ें:  GST on Sports: अब IPL मैच देखना होगा और भी महंगा, टिकट के दाम पर लगेंगे इतने प्रतिशत GST

SURYAKUMAR YADAV asia-cup Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment