भुवनेश्वर कुमार ने दिए कई सवालों के जवाब और बताया, कब लेने वाले हैं रिटायरमेंट?

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह कब तक क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं. साथ ही इसका जवाब भी दिया की क्या वह दोबारा टीम इंडिया में नजर आएंगे.

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह कब तक क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं. साथ ही इसका जवाब भी दिया की क्या वह दोबारा टीम इंडिया में नजर आएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Bhuvneshwar Kumar answer on retirement question

Bhuvneshwar Kumar answer on retirement question Photograph: (social media)

Bhuvneshwar Kumar: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक वक्त पर टीम इंडिया के सबसे अहम तेज गेंदबाजों में गिने जाते थे. उन्होंने न जाने कितने मुकाबले अकेले के दम पर जिताए. मगर, पिछले काफी वक्त से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जो बात फैंस को काफी चुभती है. मौजूदा समय में भुवी यूपी टी-20 लीग में खेल रहे हैं, जहां वह लखनऊ फाल्कन्स की कमान संभाल रहे हैं. 

प्रदर्शन करने पर नहीं किया जा सकता नजरअंदाज

Advertisment

स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार इस वक्त यूपी टी-20 लीग में खेल रहे हैं और लखनऊ फाल्कन्स की कप्तानी भी कर रहे हैं. इस दौरान भुवनेश्वर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'आपका प्रदर्शन ही मायने रखता है. अगर कोई लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहा है, तो उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. यदि आपका टीम में सिलेक्शन नहीं हो रहा है, तो भी आपका फोकस अपना शत-प्रतिशत देने पर होना चाहिए और बाकी सब तो सेलेक्टर्स पर निर्भर करेगा.'

रिटायरमेंट के बारे में क्या सोचते हैं भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था. उसके बाद से वह भारतीय टीम की जर्सी में नजर नहीं आए. ऐसे में जब भुवी से जब पूछा गया कि क्या फैंस उन्हें फिर से भारतीय टीम की जर्सी में देखने की उम्मीद कर सकते हैं. इस पर भुवी ने कहा कि 'आपको इसका जवाब सिर्फ सेलेक्टर्स ही दे सकते हैं. मेरा काम तो मैदान पर आकर अपना शत-प्रतिशत देना है. यूपी लीग के बाद मुश्ताक अली, रणजी या वन-डे में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने का मौका मिलता है. मैं वहां अपना बेस्ट दूंगा.

वहीं, रिटायरमेंट के सवाल पर भुवी ने कहा कि 'अभी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचा है, जब तक फिटनेस है खेलते रहेंगे.'

भुवनेश्वर कुमार का करियर

भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63 विकेट झटके. जबकि 121 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 141 विकेट लिए. वहीं, 87 T20I मैच खेले, जिसमें उन्होंने 90 विकेट लिए हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि भुवी के लिए अब टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें:  हार्दिक पांड्या ने एयरपोर्ट पर जवान को देखकर किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो

ये भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के शोर के बीच कहीं ये टीम ना मार ले बाजी, खतरनाक फॉर्म में है टीम का खिलाड़ी

भुवनेश्वर कुमार bhuvneshwar kumar cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment