Suryakumar Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी में मौका न मिलने से निराश हैं सूर्यकुमार यादव, खुद बताई टीम इंडिया में जगह न मिलने की वजह

Suryakumar Yadav: भारतीय टी 20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह न मिलने पर बयान दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav (Image-Social Media )

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा है. टी 20 टीम के कप्तान हैं और अगला टी 20 विश्व कप भारत इन्हीं की कप्तानी में खेलेगा. सूर्या ने अपने प्रदर्शन के बदौलत ही हार्दिक और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए टी 20 की कप्तानी हासिल की है. लेकिन टी 20 वाला कमाल सूर्या वनडे या फिर टेस्ट में नहीं दिखा पाए हैं. यही वजह है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी 20 मैच से पहले सूर्या ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisment

इस वजह से नहीं मिला मौका

चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिलने की वजह पर बात करते हुए सूर्या ने कहा है, 'अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो मुझे चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दिया गया होता. मुझे ये स्वीकार करना होगा. अगर आप भारत के स्कवॉड को देखें तो काफी शानदार दिख रहा है. सभी परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी हैं. मैं उनके लिए बेहद खुश हूं. दुख होता है कि टीम मैं नहीं हूं लेकिन मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा इसी वजह से मैं टीम में नहीं हूं.'  

वनडे में बेहद साधारण प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव को टी 20 की तरह वनडे फॉर्मेट में भी भरपूर मौके दिए गए थे लेकिन वे लगातार असफल रहे और वनडे विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट से बाहर हैं. सूर्या ने 37 वनडे की 35 पारियों में 25.76 की साधारण औसत से 773 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. इसी निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से सूर्या को वनडे फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया है. 

टेस्ट से भी ड्रॉप

वनडे की तरह सूर्या टेस्ट फॉर्मेट का भी हिस्सा नहीं हैं. 2024 की शुरुआत में उन्होंने अपना डेब्यू किया था लेकिन उसी टेस्ट के बाद वे ड्रॉप हो गए और फिर कभी उन्हें मौका नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में RCB की किस्मत बदलेगा ये बल्लेबाज, BBL की धुआंधार बल्लेबाजी देख टीम का बढ़ा हौसला

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी में खेलने की वजह से MCA ने लिया बड़ा फैसला, फैंस हो जाएंगे खुश

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB के लिए ओपनिंग के साथ विकेटकीपिंग भी करेगा ये खिलाड़ी! IND vs ENG सीरीज में संभालेगा दोनों की जिम्मेदारी

SURYAKUMAR YADAV cricket news in hindi Champions Trophy 2025 champions trophy
      
Advertisment