IPL 2025 में RCB की किस्मत बदलेगा ये बल्लेबाज, BBL की धुआंधार बल्लेबाजी देख टीम का बढ़ा हौसला

BBL: आरसीबी ने जिस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में खरीदा था उसका बल्ला बीग बैश लीग में जमकर बोल रहा है. आईपीएल के अगले सीजन से पहले टीम के लिए ये सुखद संकेत है.

BBL: आरसीबी ने जिस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में खरीदा था उसका बल्ला बीग बैश लीग में जमकर बोल रहा है. आईपीएल के अगले सीजन से पहले टीम के लिए ये सुखद संकेत है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Tim David

Photograph: (Social )

BBL:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा था जो आईपीएल 2025 में उसकी किस्मत बदल सकते हैं और टीम के पिछले 17 सीजन से चले आ रहे खिताब के इंतजार को समाप्त कर सकते हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में से एक इस समय बीबीएल में धूम मचा रहा है.

Advertisment

BBL में आग उगल रहा बल्ला

आरसीबी के खिलाड़ी टिम डेविड बीग बैश लीग में होबार्ट हर्रिकेंस की तरफ से खेल रहे हैं. वे अकेले दम इस टीम को कई मैच जीतवा चुके हैं. लोअर मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बीबीएल के इस सीजन में 10 मैचों की 9 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 177.62 की स्ट्राइक रेट से 2 फिफ्टी लगाते हुए 254 रन बनाए हैं. डेविड का स्ट्राइक रेट और उनके छक्के लगाने की क्षमता आरसीबी के चेहरे पर मुस्कान लाई है. 

RCB के लिए क्यों अहम?

आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए टिम डेविड काफी अहम हैं. दरअसल, डेविड काफी मजबूत खिलाड़ी हैं और उनकी पहचान बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज के रुप में है. आरसीबी का होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम अन्य भारतीय स्टेडियम के मुकाबले थोड़ा छोटा है. ऐसे में डेविड की छक्के लगाने की अद्भत क्षमता इस स्टेडियम में दिख सकती है. वे अपने बड़े शॉट से अगले सीजन में न सिर्फ आरसीबी के लिए मैच जीताने में कामयाब हो सकते हैं बल्कि टीम की किस्मत बदलते हुए आईपीएल 2025 के रुप में पहला खिताब जीताने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

MI से RCB में एंट्री

टिम डेविड पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इसी टीम के लिए खेलते हुए उनकी पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में बनी. पिछली नीलामी में आरसीबी ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा था. 2021 से 2024 के बीच 38 मैच में 170 से उपर की स्ट्राइक रेट से डेविड ने 659 रन बनाए हैं इसमें 46 छक्के शामिल हैं. कुल रन में 276 रन सिर्फ छक्के से आए हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB के लिए ओपनिंग के साथ विकेटकीपिंग भी करेगा ये खिलाड़ी! IND vs ENG सीरीज में संभालेगा दोनों की जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी में खेलने की वजह से MCA ने लिया बड़ा फैसला, फैंस हो जाएंगे खुश

ये भी पढ़ें-  Jos Buttler: जोस बटलर करने वाले हैं बड़ा कारनामा, बहुत पीछे छूट जाएंगे विराट और रोहित

IPL 2025 ipl bbl rcb Tim David
      
Advertisment