Suryakumar Yadav की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया है शानदार प्रदर्शन, टीम को 6 में से 5 टी20 सीरीज में मिली है जीत

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.उन्होंने 2023 से 2025 के बीच कुल 6 टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 5 बार भारत ने जीत दर्ज की और 1 सीरीज ड्रॉ रही है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.उन्होंने 2023 से 2025 के बीच कुल 6 टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 5 बार भारत ने जीत दर्ज की और 1 सीरीज ड्रॉ रही है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
suryakumar yadav captaincy record for team india in T20 firmat

Suryakumar Yadav की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया है शानदार प्रदर्शन, टीम को 6 में से 5 टी20 सीरीज में मिली है जीत

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा टी 20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज जिता दी है. 31 जनवरी 2025 को खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की इस सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली. खास बात ये है कि सूर्या की कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. जब से उन्हें कप्तानी मिली है, तब से टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. आइए, जानते हैं सूर्या के इस शानदार रिकॉर्ड के बारे में.

सूर्या की कप्तानी में भारत का शानदार रिकॉर्ड

Advertisment

सूर्यकुमार यादव को पहली बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी का मौका मिला था. तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 6 टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से 5 में भारत ने जीत दर्ज की और एक सीरीज ड्रॉ रही है.

सीरीजसालटोटल मैचरिजल्ट 
ऑस्ट्रेलिया vs भारत20235 भारत ने 4-1 से जीता
साउथ अफ्रीका vs भारत202331-1 से ड्रॉ
श्रीलंका vs भारत20243भारत ने 3-0 से जीता
बांग्लादेश vs भारत20243भारत ने 3-0 से जीता
साउथ अफ्रीका vs भारत20244 भारत ने 3-1 से जीता
इंग्लैंड vs भारत20255 भारत 3-1 से आगे

इंग्लैंड और भारत के बीच श्रृंखला अभी जारी है, जिसमें  भारत 3-1 से सीरीज में आगे है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान का बल्ला अभी तक नहीं चला है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव आने वाले मैचों में रन बनाएंगे. 

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: बिना पर्याप्त मौका दिए ही युवा खिलाड़ी को सूर्या-गंभीर ने कर दिया ड्रॉप

ये भी पढ़ें-  बारिश ने बचा ली इस टीम की इज्जत, खतरा अब भी टला नहीं

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: 'विराट को दिखाना चाहिए...', कोहली को लेकर हरभजन सिंह ने दिया दिल जीतने वाला बयान

Advertisment