IND vs PAK: सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, फाइनल में नहीं होनी चाहिए ये बड़ी गलती

एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ने वाले हैं. आज यानि 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह बड़ा मुकाबला खेला जाएगा

एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ने वाले हैं. आज यानि 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह बड़ा मुकाबला खेला जाएगा

author-image
Mohit Kumar
New Update
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs PAK Final:एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ने वाले हैं. आज यानि 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. अब तक टूर्नामेंट में 2 बार भारत-पाक का सामना हुआ है, जिसमें दोनों ही बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा सीधे तौर से भारी नजर आ रहा है. लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को लेकर एक चिंता जताई है.

Advertisment

सुनील गावस्कर ने जताई चिंता 

भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मुकाबले से पहले एक इंटरव्यू के दौरान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय टीम को फील्डिंग सुधारने की सलाह दी है. पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाज अच्छी हो रही है लेकिन क्षेत्र रक्षण के मामले में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छी हो रही है लेकिन फील्डिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है. भारतीय खिलाड़ी लगातार कैच छोड़ रहे हैं और मिस फील्ड कर रहे हैं. अगर फाइनल में ऐसा होता है तो टीम इंडिया को बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है". 

औसत रही टीम इंडिया की फील्डिंग 

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया की फील्डिंग वाकई में औसत दर्जे की रही है. 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 2 तो कुलदीप यादव ने 1 कैच छोड़ था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में मिस फील्ड देखने को मिली. यही आलम श्रीलंका के सामने भी देखने को मिला, जब लंकाई टीम को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे. मिडऑन की दिशा में फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल ने गेंद फेंकने की जल्दी में मिस फील्ड की फिर हर्षित राणा भी नॉनस्ट्राइकर एंड पर गेंद को नहीं पकड़ पाए. 

किसकी होगी जीत?

एशिया कप 2025 में अबतक भारत ने पाकिस्तान को दोनों मुकाबलों में एकतरफा हराया है. लेकिन फाइनल में कौन बाजी मारेगा इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पाकिस्तान सुपर-4 में टीम इंडिया से हारने के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 2 जीत के साथ मैदान पर उतरने वाला है तो वहीं भारत सुपरओवर में श्रीलंका को मात देकर फाइनल में प्रवेश करेगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले का नतीजा क्या होगा.

यह भी पढ़ें - विराट कोहली और मिथुन मन्हास का अनसुना किस्सा, जानकर आपकी आंखे हो जाएगी नम

यह भी पढ़ें - आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा बने सिलेक्टर, BCCI मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें - भारत के लिए धर्मसंकट, एशिया कप जीते, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के हाथों से लेनी पड़ेगी ट्रॉफी

IND vs PAK Final Asia Cup 2025 IND vs PAK sunil gavaskar
Advertisment