आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा बने सिलेक्टर, BCCI मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

आज यानि 28 सितंबर को बीसीसीआई की वार्षिक मीटिंग के दौरान कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इस दौरान आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को चयनकर्ता के रूप में चुन लिया गया है.

आज यानि 28 सितंबर को बीसीसीआई की वार्षिक मीटिंग के दौरान कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इस दौरान आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को चयनकर्ता के रूप में चुन लिया गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा बने सिलेक्टर

आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा बने सिलेक्टर Photograph: (Source - Google/Internet)

RP Singh - Pragyan Ojha: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा सीनियर पुरुष टीम के सिलेक्टर बन गए हैं. आज यानि 28 सितंबर को बीसीसीआई की वार्षिक मीटिंग के दौरान कई बड़े फैसले लिए गए हैं. सबसे पहले तो मिथुन मन्हास को नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष होंगे. साथ ही अब खबर आई है कि आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को सिलेक्शन समिति में शामिल कर लिया गया है जिसके चेयरमैन अजीत अगरकर हैं. 

Advertisment

आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा की सिलेक्शन समिति में एंट्री 

बीसीसीआई की ओर से पिछले महीने 2 राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसके बाद से ही तेज गेंदबाज रहे आरपी सिंह और स्पिनर प्रज्ञान ओझा का नाम खबरों के बाजार में टहलने लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज यानि 28 सितंबर को बीसीसीआई की वार्षिक बैठक में दोनों दिग्गजों का नाम फाइनल हो चुका है. जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी आवेदन दिया था. 

दोनों दिग्गजों का करियर 

आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा भारतीय क्रिकेट में जाने-माने नाम है. दोनों को हाल ही में कॉमेंट्री करते हुए भी देखा गया है. आरपी ने साल 2008 से 2013 के बीच भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 40, 69 और 15 विकेट हासिल किए हैं. वहीं प्रज्ञान ओझा ने 24 टेस्ट में 113 विकेट अपने नाम की है. 18 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने क्रमश: 21 और 10 बल्लेबाजों को आउट किया. 

मिथुन मन्हास के नाम पर भी लगी मुहर 

2 चयनकर्ता चुनने के साथ ही बीसीसीआई की इस मीटिंग में नए अध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लग चुकी है. 21 सितंबर को नामांकन दाखिल करने वाले मिथुन मन्हास का नाम फाइनल किया गया है. बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार 70 साल की आयु से ज्यादा का व्यक्ति अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकता. इसके कारण रोजर बिन्नी को इस्तीफा देना पड़ा, उनका कार्यकाल अगस्त के महीने में समाप्त हो गया था. तब से लेकर अबतक राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे अब उन्हें उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. 

यह भी पढ़ें - BCCI: मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें - IND vs PAK Final में अभिषेक शर्मा रच सकते हैं इतिहास, रोहित-विराट को एक साथ पछाड़ने का सुनहरा मौका

यह भी पढ़ें - विराट कोहली और मिथुन मन्हास का अनसुना किस्सा, जानकर आपकी आंखे हो जाएगी नम

Sports News Hindi Cricket News Hindi BCCI Meeting Pragyan Ojha RP Singh
Advertisment