विराट कोहली और मिथुन मन्हास का अनसुना किस्सा, जानकर आपकी आंखे हो जाएगी नम

बात दिसंबर 2006 की है, दिल्ली और कर्नाटक की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा था. मिथुन दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे तो युवा विराट कोहली टीम में शामिल थे.

बात दिसंबर 2006 की है, दिल्ली और कर्नाटक की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा था. मिथुन दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे तो युवा विराट कोहली टीम में शामिल थे.

author-image
Mohit Kumar
New Update
विराट कोहली और मिथुन मन्हास का अनसुना किस्सा

विराट कोहली और मिथुन मन्हास का अनसुना किस्सा Photograph: (Source - Google/Internet)

Virat Kohli - Mithun Manhas: भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज मिथुन मन्हास को आज यानि 28 सितंबर को आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है. तकरीबन 12 बजे मिथुन रविवार को बीसीसीआई मुख्यालय पहुंचे. इससे पहले ही उनके प्रेसीडेंट बनने की खबर सामने आ चुकी थी. इसी बीच एक बार फिर उनके और विराट कोहली के बीच का किस्सा सुर्खियों में आ गया है जिसे जानने के बाद आपकी आंखे नम हो जाएगी. 

Advertisment

मिथुन और विराट का दिल छू लेने वाला किस्सा 

बात दिसंबर 2006 की है, दिल्ली और कर्नाटक की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा था. मिथुन दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे तो युवा विराट कोहली उभरते हुए सितारे के रूप में टीम का हिस्सा थे. मैच के दौरान विराट के पिता प्रेम नाथ के निधन की खबर मिली थी. जिसे जानने के बाद मन्हास ने बिना कुछ सोचे विराट को घर जाने को कहा लेकिन उन्होंने टीम के साथ रहने का फैसला किया. एक पूर्व क्रिकेटर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि,

"जब विराट कोहली के पिता का निधन हुआ तो मिथुन मन्हास कप्तान थे. दिल्ली की टीम उस मुकाबले में मुश्किल में थी लेकिन इसके बावजूद मिथुन ने उन्हें घर जाने को कहा. लेकिन फिर विराट ने खेलने को कहा तो मिथुन मान गए."

RCB में दोबारा मिले मिथुन और विराट 

गौरतलब है कि मिथुन मन्हास आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, पुणे वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल करियर के दौरान उन्हें कभी विराट कोहली के साथ खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन साल 2019 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सहायक कोच थे. उस समय विराट कप्तान थे, उन्होंने आईपीएल के 55 मैचों में 514 रन बनाए हैं. इस दौरान 42 उनका सर्वाधिक निजी स्कोर रहा है. 

बीसीसीआई अध्यक्ष बने मिथुन 

अगस्त के महीने में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी का बीसीसीआई अध्यक्ष कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके बाद राजीव शुक्ला को अंतरिम अध्यक्ष चुना गया था. फिर 21 सितंबर को मिथुन नामांकन दाखिल करने पहुंचे इसके बाद आज यानि 28 सितंबर को वार्षिक आम बैठक में उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुना गया. इसके साथ ही राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष चुना गया है और देवजीत सैकिया बीसीसीआई सचिव चुने गए हैं.  

यह भी पढ़ें - BCCI: मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें - IND vs PAK Final में अभिषेक शर्मा रच सकते हैं इतिहास, रोहित-विराट को एक साथ पछाड़ने का सुनहरा मौका

यह भी पढ़ें - "जब तक जंग है, राइवलरी रहेगी", सूर्यकुमार यादव के बयान पर पूर्व पाक कप्तान का पलटवार

Virat Kohli Cricket News Hindi Sports News Hindi Mithun Manhas BCCI President Mithun Manhas Mithun Manhas Virat Kohli
Advertisment