/newsnation/media/media_files/2025/09/28/rashid-latif-suryakumar-yadav-asia-cup-2025-2025-09-28-12-26-59.jpg)
सूर्यकुमार यादव पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का पलटवार Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली. इतना ही नहीं मैदान के बाहर भी जुबानी जंग नहीं रुकी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस या प्रेज़न्टैशन के दौरान कई ऐसी बातें कही गई को सुर्खियों में रही. जिसमें सूर्यकुमार यादव का 'भारत पाक के बीच कोई राइवलरी नहीं' वाला बयान भी शामिल था. अब इस बात से नाराज होकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने पलटवार किया है.
राशिद लतीफ ने सूर्या को दिया जवाब
21 सितंबर को मुकाबले के बाद प्रेस वार्ता के दौरान एक पाक पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट राइवलरी को लेकर सवाल किया था. जिस पर भारतीय कप्तान ने कहा था कि "अब कोई राइलवरी नहीं है". अब इस बात से नाराज होकर पूर्व पाक खिलाड़ी राशिद लतीफ ने कहा कि "जब तक जंग जंग है क्रिकेट की राइवलरी रहेगी". उन्होंने कहा,
"राइवलरी तो रहेगी ही जब तक जंग है. ये कभी खत्म नहीं होने वाली है. भारत जीतता रहेगा इसमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन राइवलरी है और हमेशा रहेगी".
फाइनल में भारत पर रहेगा दबाव - राशिद लतीफ
भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल को लेकर भी राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने बयान दिया. उनका मानना है कि भारत के पास खोने को सब कुछ है पाकिस्तान के पास कुछ नहीं. इसीलिए टीम इंडिया पर इसका ज्यादा दबाव होने वाला है. उन्होंने कहा,
"पाकिस्तान तो पहले से ही अंडर-डॉग है उनके पास खोने को कुछ नहीं है. नुकसान भारत को होगा उनके पास खोने को बहुत कुछ है. अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो बीसीसीआई के लिए मुश्किल होने वाली है, साथ ही उन खिलाड़ियों के लिए भी जो अबतक टूर्नामेंट में मुखर रहे हैं."
आज रात 8 बजे से मुकाबला
इसके साथ ही आपको बता दें कि आज यानि 28 सितंबर की रात को भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में भिड़ने वाले हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी. जबकि टॉस भारतीय समय के अनुसार 7:30 बजे होगा.
यह भी पढ़ें - IND vs PAK Final: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें - कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, लगातार दूसरी बार बन सकते हैं एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
यह भी पढ़ें - ऐसी स्विंग बॉलिंग, जहीर खान और जिमी एंडरसन भी हैरान रह जाएं, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल