कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, लगातार दूसरी बार बन सकते हैं एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

कुलदीप यादव के पास पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में इतिहास रचने का मौका रहेगा. टीम इंडिया के स्पिनर लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं.

कुलदीप यादव के पास पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में इतिहास रचने का मौका रहेगा. टीम इंडिया के स्पिनर लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kuldeep Yadav can become Player of Tournament in the Asia Cup for second consecutive time

कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, लगातार दूसरी बार बन सकते हैं एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट Photograph: (X)

टीम इंडिया रविवार 28 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल खेलने उतरेगी. उनके सामने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान होगी. जिन्हें वह इस टूर्नामेंट में दो बार धूल चटा चुकी है. बता दें कि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव पर सबकी नजरें रहेंगी. उनके पास लगातार दूसरी दफा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने का मौका रहेगा. 

Advertisment

कुलदीप यादव रचेंगे इतिहास

कुलदीप यादव के लिए यूएई में खेला जा रहा टी20 एशिया कप 2025 काफी शानदार गुजरा है. चाइनामैन गेंदबाज की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई. वह टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खड़े उतरने में कामयाब रहे. कुलदीप ने अब तक इस टूर्नामेंट में हर मैच में विकेट चटकाए. जिसकी बदौलत वह एशिया कप के इस संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर बने.

उनके पास 2025 एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने का मौका है. अगर ऐसा होता है तो वह इतिहास रच देंगे. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी लगातार दो बार एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज नहीं चुना गया. कुलदीप पिछले एशिया कप (2023) में भी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. उन्होंने कुल 9 विकेट हासिल किए थे. 

ये भी पढ़ें: ऐसी स्विंग बॉलिंग, जहीर खान और जिमी एंडरसन भी हैरान रह जाएं, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

विकेटों की लगाई झड़ी

इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 9.84 का रहा है. साथ ही कुलदीप ने 6.04 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. 7 रनों पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

जो उन्होंने यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 के पहले मैच में किया था. इस मैच में लेफ्ट आर्म चाइनामैन बॉलर ने केवल 2.1 ओवर के स्पेल में ही विपक्षी खेमे को तहस नहस कर दिया. 

फाइनल में रहेंगी सबकी नजरें

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया को अपने प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव से काफी उम्मीदें रहेंगी. उनका पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. ऐसे में अगर वह अच्छी बॉलिंग करते हैं तो भारत खिताब जीत सकता है. 

ये भी पढ़ें: नेपाल क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास, अपने से मजबूत वेस्टइंडीज टीम को रोमांचक मुकाबले में चटाई धूल

asia-cup Kuldeep Yadav Player of the Tournament Kuldeep Yadav Asia Cup Kuldeep Yadav Asia Cup Stats Kuldeep Yadav
Advertisment