/newsnation/media/media_files/2025/09/28/nepal-2025-09-28-09-04-58.jpg)
नेपाल क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास, अपने से मजबूत वेस्टइंडीज टीम को रोमांचक मुकाबले में चटाई धूल Photograph: (X)
तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत नेपाल और वेस्टइंडीज बीते 27 सितंबर को पहले मुकाबले में आमने-सामने थी. शारजाह में आयोजित इस मैच में नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने से बेहद मजबूत टीम वेस्टइंडीज को पराजित कर दिया.
इस मैच में नेपाल की 19 रनों से जीत हुई. जिसके साथ इस टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. क्रिकेट जगत में नेपाल के इस कारनामें की जमकर चर्चाएं हो रही हैं.
नेपाल ने रच दिया इतिहास
नेपाल क्रिकेट टीम इस समय काफी सुर्खियों में है. उनके हालिया कारनामे की जमकर सराहना हो रही है. इतिहास में पहली बार इस टीम ने किसी फुल मेंबर नेशन को हराया है. बीते दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में नेपाल जीत दर्ज करने में सफल रही. इस परिणाम की किसी ने भी कल्पना नहीं होगी. ऐसे में नेपाल ने सबको चौंकाते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल से पहले जान लें दोनों टीमों से जुड़े ये अहम Facts
वेस्टइंडीज को चटाई धूल
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कैप्टन अकील होसैन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई नेपाल ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 38 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर नजर डालें तो ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 4 विकेट हासिल किए.
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई विंडीज टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 129 रनों तक ही पहुंच सकी. नवीन बिदाईसी अपनी टीम के टॉप स्कोरर (22) रहे. नेपाल की गेंदबाजी काफी शानदार रही. कुशल भुर्तेल ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 29 सितंबर को शारजाह में ही आयोजित किया जाएगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
History Made 🙌
— FanCode (@FanCode) September 27, 2025
Nepal pull off a stunning 19-run win over West Indies in their FIRST bilateral series against a full-member team!#NEPvWIpic.twitter.com/A1X211C471
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन के निशाने पर होगा धोनी का सबसे खास रिकॉर्ड, तोड़ने के लिए करना होगा बस एक काम