संजू सैमसन के निशाने पर होगा धोनी का सबसे खास रिकॉर्ड, तोड़ने के लिए करना होगा बस एक काम

Sanju Samson: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के पास एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

Sanju Samson: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के पास एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sanju samson can create history

sanju samson can create history Photograph: (social media)

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन भी एशिया कप 2025 में लगातार रन बना रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी कम आई है, मगर जब भी वह मैदान पर उतरे हैं, तो छक्के-चौकों की खूब बारिश की है. अब रविवार 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मैच में भी संजू से इसी तरह की तूफानी पारी की उम्मीद रहेगी.

Advertisment

धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सैमसम

एशिया कप 2025 में संजू सैमसन को जब-जब मौका मिला है, उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी से फैंस को खूब रोमांचित किया है. अब रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले ग्रैंड फिनाले में संजू के पास पूर्व भारतीय दिग्गज एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

असल में, एशिया कप में अपने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 3 छक्के लगाने के साथ ही संजू सैमसन संयुक्त रूप से किसी एक टी-20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. सैमसन T20I एशिया कप में अब तक 6 छक्के मार चुके हैं. धोनी ने 2009 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप और ऋषभ पंत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के जमाए थे. अगले मैच में सैमसन एक सिक्स लगाते ही धोनी और पंत से आगे निकल जाएंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक सिक्स लगाना होगा.

इस मामले में छोड़ चुके हैं धोनी को पीछे

एशिया कप 2025 के पिछले मैच में संजू सैमसन ने 23 गेंद पर 39 रनों की एक धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें संजू ने 3 छक्के और 1 चौका लगाया था. अपनी पारी में पहला छक्का लगाते ही संजू ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया था. अब संजू भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. 

आपको बता दें, टूर्नामेंट में संजू ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 3 ही पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 36 के औसत से 108 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: फाइनल मैच में बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, इन 2 खिलाड़ियों का बाहर होना है लगभग तय

ये भी पढ़ें:IND vs PAK: एशिया कप में पहली बार, मगर 5 बार खेला जा चुका है भारत-पाकिस्तान के बीच FINAL

एमएस धोनी MS Dhoni Asia Cup 2025 India vs Pakistan cricket news in hindi sports news in hindi sanju-samson
Advertisment