IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल से पहले जान लें दोनों टीमों से जुड़े ये अहम Facts

IND vs PAK: टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 28 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले दोनों टीमों से जुड़े कुछ अहम फैक्ट्स जान लें.

IND vs PAK: टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 28 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले दोनों टीमों से जुड़े कुछ अहम फैक्ट्स जान लें.

author-image
Raj Kiran
New Update
Before India vs Pakistan Asia Cup 2025 final know these important facts

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल से पहले जान लें दोनों टीमों से जुड़े ये अहम Facts Photograph: (X)

IND vs PAK: 9 सितंबर को यूएई में शुरू होने वाला टी20 एशिया कप 2025 अब अपनी समाप्ति की तरफ है. ग्रुप स्टेज व सुपर-4 समेत दो राउंड के मुकाबले खेला जा चुके हैं. 17 मैचों के बाद दो फाइनलिस्ट टीमों का खुलासा हुआ.

Advertisment

ग्रुप-ए की ही दो टीमें भारत और पाकिस्तान खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. ये दोनों रविवार 28 सितंबर को ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से टक्कर लेने उतरेगी. आइए इस बड़े मुकाबले से पहले इनसे जुड़े कुछ अहम तथ्य जान लें. 

ट्रॉफी जीतने के मामले में भारत आगे

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. 41 साल के इतिहास में भारत ने आठ बार ट्रॉफी अपने नाम की है. वह 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 में एशिया कप की चैंपियन बनी थी. दूसरी तरफ पाकिस्तान के हिस्से में अभी तक दो ही दफा ट्रॉफी आई है. उन्होंने पहली बार 2000 में ये कारनामा किया था. वहीं दूसरी बार पाकिस्तान टीम ने 12 साल के इंतजार के बाद 2012 में खिताब जीता. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों को दिया खास मेसेज

हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी

टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों की कुल 15 बार टक्कर हुई है. जिसमें टीम इंडिया ने 12 दफा जीत हासिल की है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने केवल 3 ही बार भारत को हराने में कामयाबी हासिल की है. यानि हेड टू हेड में इंडिया उनसे कहीं आगे है. 

टूर्नामेंट में अजेय रही है टीम इंडिया

इस संस्करण में भारत और पाकिस्तान की दो बार टक्कर हुई है. पहली बार 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के तहत इनकी भिड़ंत हुई. जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से रौंद दिया. वहीं 21 सितंबर को सुपर-4 के तहत हुए मुकाबले में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम को 6 विकेटों से पटखनी दे दी. ऐसे में इनका 2025 एशिया कप में तीसरी बार आमना-सामना होगा. 

पहली बार फाइनल में होगी टक्कर

एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी फाइनल नहीं हुआ है. ऐसे में 41 साल के इतिहास में पहली बार इन दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी. एशिया कप के अलावा अन्य मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में कुल 5 दफा भारत और पाकिस्तान की फाइनल में टक्कर हुई है. जिसमें पाकिस्तान ने 3 बार बाजी मारी है. वहीं टीम इंडिया दो बार विजेता बनी. 

ये भी पढ़ें: Sanju Samson: शानदार पारी खेलने के लिए संजू सैमसन को मिला इनाम, BCCI ने चुना इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच

india vs pakistan asia cup india vs pakistan final India vs Pakistan ind vs pak asia cup final IND VS PAK asia cup IND vs PAK
Advertisment