ऐसी स्विंग बॉलिंग, जहीर खान और जिमी एंडरसन भी हैरान रह जाएं, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक गेंदबाज की गेंद इतनी स्विंग होती है, कि बल्लेबाज चारों खाने चित हो जाता है. ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक गेंदबाज की गेंद इतनी स्विंग होती है, कि बल्लेबाज चारों खाने चित हो जाता है. ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Swing bowling that would surprise even Zaheer Khan and Jimmy Anderson

ऐसी स्विंग बॉलिंग, जहीर खान और जिमी एंडरसन भी हैरान रह जाएं, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)

ऑस्ट्रेलिया में इस समय वीमेंस नेशनल क्रिकेट लीग 2025-26 चल रही है. रविवार 28 सितंबर को मैच नंबर-6 साउथ ऑस्ट्रेलिया वूमेन और तस्मानिया टाइगर्स वूमेन के बीच खेला जा रहा है. एडिलेड ओवल में आयोजित इस मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई.

Advertisment

हालांकि उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. उन्हें पारी की पहली ही गेंद पर करारा झटका लगा. ओपनर एम्मा डी ब्रॉग खाता खोले बिना निकोला केरी की खतरनाक इन स्विंग गेंद पर पवेलियन लौट गईं. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

निकोला केरी की खतरनाक इन स्विंग

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर निकोला केरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीमेंस नेशनल क्रिकेट लीग 2025-26 के तहत साउथ ऑस्ट्रेलिया वूमेन और तस्मानिया टाइगर्स वूमेन के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान उन्होंने एक बेहतरीन इन स्विंग गेंद डाली. जिसपर साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओपनर एम्मा डी ब्रॉग क्लीन बोल्ड हो गईं.

ये वाकया मैच की पहली ही बॉल पर हुआ. राइट आर्म पेसर ने दाएं हाथ की बैटर एम्मा डी को ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डाली. जो पिच पर गिरकर विकेटों के अंदर तेजी से स्विंग हुई. इस बॉल पर राइट हैंड बैटर ने डिफेंस किया. मगर बॉल उनके बैट और पैड को छकाती हुई गिल्लियां उड़ा ले गईं.

ये भी पढ़ें: नेपाल क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास, अपने से मजबूत वेस्टइंडीज टीम को रोमांचक मुकाबले में चटाई धूल

ऐसा है मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड

इस मैच के लाइव स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो साउथ ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले बैटिंग करने आई इस टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा. उन्होंने अपने शुरुआत 4 विकेट महज 32 के स्कोर पर गंवा दिए. उनकी बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी निराश किया. पूरी टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई.

तस्मानिया टाइगर्स वूमेन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वह 46.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया. तस्मानिया को यह मैच जीतना है, तो उन्हें 197 रन बनाने होंगे. उनकी गेंदबाजी पर नजर डालें तो निकोला केरी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत से हारने में बड़ा माहिर है पाकिस्तान, हेड टू हेड रिकॉर्ड खुद बता रहे हैं सारी कहानी

australia Cricket Australia Nicola Carey Women's National Cricket League WNCL 2025-26 WNCL
Advertisment