/newsnation/media/media_files/2025/09/27/ind-vs-pak-head-to-head-record-in-t20i-cricket-asia-cup-records-2025-09-27-19-04-27.jpg)
IND VS PAK Head to Head record in t20i cricket asia cup records Photograph: (social media)
IND VS PAK Head to Head: एशिया कप 2025 में वो होने जा रहा है, जो 41 सालों में नहीं हुआ. पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है, जिसपर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. इससे पहले तक क्या हुआ, कोई मायने नहीं रखता, अब जो रविवार को जीतेगा, वही इस टूर्नामेंट का चैंपियन होगा. तो आइए इससे पहले आपको बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स क्या कहते हैं? इसमें किसका पलड़ा भारी है?
T20I क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 बार ही पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज कर सकी.
ASIA CUP के रिकॉर्ड
एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान का 21 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें भारतीय टीम ने 12 मैच जीते हैं, तो वहीं सिर्फ 6 मैचों में पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज कर सकी. हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 3 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
पाकिस्तान टीम: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: फाइनल मैच में बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, इन 2 खिलाड़ियों का बाहर होना है लगभग तय
ये भी पढ़ें:IND vs PAK: एशिया कप में पहली बार, मगर 5 बार खेला जा चुका है भारत-पाकिस्तान के बीच FINAL