IND vs PAK Final: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दिया बड़ा बयान

IND vs PAK Final: टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस बड़े मुकाबले से पहले पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया है.

IND vs PAK Final: टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस बड़े मुकाबले से पहले पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohsin Naqvi makes a big statement before asia cup final against India

IND vs PAK Final: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दिया बड़ा बयान Photograph: (X)

IND vs PAK Final: इस समय हर तरफ भारत-पाकिस्तान फाइनल की ही चर्चाएं हो रही हैं. ये दोनों टीमें यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल खेलने उतरेंगी. जिसकी मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन का बड़ा बयान सामने आ रहा है. बीते दिन उन्होंने कहा कि वह फाइनल मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं. 

Advertisment

फाइनल को लेकर बोले मोहसिन नकवी

एशियाई क्रिकेट परिषद ने बीते 27 सितंबर को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी का स्टेटमेंट जारी किया. जिसमें एसीसी अध्यक्ष ने कहा कि इस बार का टूर्नामेंट फैंस का जुनून और सभी टीमों के अविश्वसनीय प्रदर्शन की बदौलत यादगार बना. साथ ही उनका ये भी कहना था कि वह फाइनल मैच देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. मोहसिन ने इसके अलावा दावा किया कि दुबई में होने वाले मैच में दर्शकों भारी तादाद में पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, लगातार दूसरी बार बन सकते हैं एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

पीसीबी अध्यक्ष ने दिया ये स्टेटमेंट

"इस साल का एशिया कप क्रिकेट की उत्कृष्टता और प्रतिभा का एक शानदार प्रदर्शन रहा है. प्रशंसकों का जुनून, एशियाई टीमों की प्रतिस्पर्धी भावना और मैदान पर अविश्वसनीय प्रदर्शन ने इसे सचमुच एक यादगार आयोजन बना दिया है. हमें दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या देखने को मिलेगी. जो पूरे महाद्वीप में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है. मैं एक शानदार फाइनल देखने के लिए उत्साहित हूं और कल विजेताओं को ट्रॉफी सौंपने के लिए उत्सुक हूं."

हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा

रविवार को जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होगी, तब फैंस को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. अब तक इस टूर्नामेंट में दो बार इनका आमना-सामना हुआ है. जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. जिसके चलते काफी विवाद हुआ. टीम इंडिया ने 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मैच में इसकी शुरुआत की थी.

जब टॉस के समय सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. अगली बार सुपर-4 में जब इनकी टक्कर हुई, तब पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान ने अलग-अलग इशारे किए. जिसके लिए आईसीसी ने उनपर जुर्माना भी लगाया.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: ऐसी स्विंग बॉलिंग, जहीर खान और जिमी एंडरसन भी हैरान रह जाएं, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

india vs pakistan asia cup India vs Pakistan IND vs PAK Final Pakistan Cricket Board PCB Mohsin Naqvi Statement Mohsin Naqvi
Advertisment