भारत के लिए धर्मसंकट, एशिया कप जीते, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के हाथों से लेनी पड़ेगी ट्रॉफी

एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. खिताब जीतने पर उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेनी पड़ेगी.

एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. खिताब जीतने पर उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेनी पड़ेगी.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
If India win the Asia Cup they will get the trophy from pcb president mohsin naqvi

भारत के लिए बुरी खबर, एशिया कप जीते, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के हाथों से लेनी पड़ेगी ट्रॉफी Photograph: (X)

टीम इंडिया इस साल की दूसरी मल्टी नेशन टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने से अब महज एक कदम दूर है. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह एशिया कप 2025 का फाइनल खेलने उतरेगी. उनका सामना पाकिस्तान से होगा. जिसे टूर्नामेंट में दो बार वह पहले ही हरा चुकी है.

Advertisment

ऐसे में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी. हालांकि वह धर्मसंकट में फंस गई है. फाइनल मुकाबला जीतने पर उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से एशिया कप की ट्रॉफी लेनी पड़ेगी. 

धर्मसंकट में फंसी टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट में प्रतिद्वंदिता काफी पुरानी है. ये दोनों टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं, खिलाड़ियों के बीच काफी टेंशन होती है. इसका नजारा 2025 एशिया कप के दौरान देखने को मिला था. 14 सितंबर को जब ग्रुप स्टेज के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया, तब टॉस पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. 

मैच के बाद पूरी टीम इंडिया ने इसे दोहराया. वह बिना हाथ मिलाए ही ड्रेसिंग रूम में चली गई. पाकिस्तान ने इससे नाराज होकर प्रेस कांफ्रेंस का बॉयकॉट किया. दूसरी बार सुपर-4 में भी इनके बीच हैंडशेक नहीं हुआ. दरअसल पहलगाम हमलों पर भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख देखने को मिला. हालांकि इंडियन टीम अब धर्मसंकट में फंस गई है.

एशिया कप 2025 का फाइनल जीतने वाली टीम को ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी देंगे. वह एशियाई क्रिकेट परिषद के हेड भी हैं. इसी नाते उन्हें ये कार्य करने का अवसर मिलेगा. ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम फाइनल जीतने पर उनके हाथों से ट्रॉफी लेने जाती है या नहीं. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नहीं खेलेंगे अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या? जानें दोनों की इंजरी पर अपडेट

मोहसिन नकवी ने कही ये बात

"इस साल का एशिया कप क्रिकेट की उत्कृष्टता और प्रतिभा का एक शानदार प्रदर्शन रहा है. प्रशंसकों का जुनून, एशियाई टीमों की प्रतिस्पर्धी भावना और मैदान पर अविश्वसनीय प्रदर्शन ने इसे सचमुच एक यादगार आयोजन बना दिया है. हमें दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या देखने को मिलेगी. जो पूरे महाद्वीप में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है. मैं एक शानदार फाइनल देखने के लिए उत्साहित हूं और कल विजेताओं को ट्रॉफी सौंपने के लिए उत्सुक हूं."

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के राहुल चाहर ने इंग्लैंड में जाकर किया कमाल, अपने डेब्यू पर एक पारी में चटका दिए 8 विकेट

Mohsin Naqvi PCB asia-cup-final india vs pakistan asia cup india vs pakistan final India vs Pakistan IND vs PAK
Advertisment