/newsnation/media/media_files/2025/09/28/abhishek-sharma-hardik-pandya-2025-09-28-12-36-03.jpg)
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नहीं खेलेंगे अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या? जानें दोनों की इंजरी पर अपडेट Photograph: (X)
टीम इंडिया रविवार 28 सितंबर को लगातार दूसरा एशिया कप का खिताब जीतने उतरेगी. हालांकि ये इतना आसान नहीं रहेगा. फाइनल में उनके सामने पाकिस्तान खड़ी होगी. जिसे भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक दो बार पराजित किया है.
ऐसे में खिताबी मुकाबले में उनका पलड़ा भारी रहेगा. मगर दो अहम खिलाड़ियों की चोट ने इंडिया की मुसीबतें बढ़ा रखी हैं. श्रीलंका के विरुद्ध पिछले मुकाबले में ओपनर अभिषेक शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मांसपेशियों में खिंचाव आया था.
टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
बीते 26 सितंबर को भारतीय टीम सुपर-4 के तहत श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरी थी. इस मैच में उन्हें सुपर ओवर में जीत मिला. श्रीलंकाई पारी के दौरान टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने मांसपेशियों में खिंचाव महसूस किया. पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पहले ही ओवर में गेंदबाजी करते हुए बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ. ये ओवर समाप्त करने के बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा.
जिसके बाद वह दोबारा खेलने नहीं उतर सके. दूसरी तरफ भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी फील्डिंग के दौरान नौवें ओवर में दाहिने जांघ में कुछ तकलीफ हुई. लिहाजा उन्हें एक ओवर बाद ही ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा. इस वजह से अभिषेक आगे इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए. बता दें कि उन्होंने इससे पहले बैटिंग में 31 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के राहुल चाहर ने इंग्लैंड में जाकर किया कमाल, अपने डेब्यू पर एक पारी में चटका दिए 8 विकेट
दोनों की चोट पर अपडेट
श्रीलंका के विरुद्ध मुकाबला समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे. इस दौरान उनसे अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को क्रैम्प्स आया था. उनका कहना था कि अभिषेक फाइनल मैच के लिए फिट रहेंगे.
वहीं हार्दिक पांड्या का फाइनल मैच की सुबह फिटनेस टेस्ट होगा. मोर्केल ने अपने बयान में कहा, "हम सुबह फाइनल मैच से पहले हार्दिक पांड्या की स्थिति का आकलन करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे. अभिषेक शर्मा ठीक और फिट हैं. दोनों को बस ऐंठन की समस्या थी."
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल की तूफानी पारियों की बदौलत, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से रौंदा