/newsnation/media/media_files/2025/09/28/rahul-chahar-2025-09-28-11-55-10.jpg)
टीम इंडिया के राहुल चाहर ने इंग्लैंड में जाकर किया कमाल, अपने डेब्यू पर एक पारी में चटका दिए 8 विकेट Photograph: (X)
भारत के बहुत सारे क्रिकेटर इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में शिरकत कर चुके हैं. जिनमें से अधिकत प्लेयर्स ने विदेशी सरजमीं पर कमाल का प्रदर्शन किया. उस कड़ी में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है.
ये और कोई नहीं, बल्कि टीम इंडिया के होनहार स्पिनर राहुल चाहर हैं. 26 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने डेब्यू मैच में ही सरे के लिए एक पारी में आठ विकेट चटकाने का कारनामा किया. इस टीम के लिए पर्दापण मैच में किसी भी गेंदबाज का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
राहुल चाहर का काउंटी में जलवा
राहुल चाहर इन दिनों इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वह सरे टीम का हिस्सा हैं. जिसके लिए उन्होंने 24 सितंबर को डेब्यू किया. सरे ने भारत के लेगब्रेक गुगली बॉलर को हैम्पशायर के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतारा. चाहर ने उन्हें निराश नहीं किया. दीपक चाहर के छोटे भाई ने घातक गेंदबाजी की बदौलत अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी.
पहली पारी में राहुल ने 2 विकेट हासिल किए. उनके स्पेल पर नजर डालें तो उन्होंने 20.4 ओवर में 67 रन खर्च कर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान वह एक मेडन डालने में सफल रहे.
दूसरी पारी में राहुल चाहर ने कहर बरपा दिया. इंडियन स्पिनर ने सरे के लिए 25 ओवर में महज 51 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए. साथ ही उन्होंने 7 मेडन ओवर भी किए. इस मैच में 26 साल के स्पिनर ने कुल 45.4 ओवर में 118 रन देकर 10 विकेट अपनी झोली में डाले.
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल की तूफानी पारियों की बदौलत, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से रौंदा
टीम को दिलाई शानदार जीत
भारत के लिए 1 वनडे व 6 टी20 खेल चुके राहुल चाहर ने काउंटी चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में सरे को हैम्पशायर के खिलाफ शानदार जीत दिलाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे की टीम पहली पारी में केवल 147 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में हैम्पशायर ने पहली पारी में 248 रन बनाए.
उन्हें 101 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में सरे क्रिकेट टीम 281 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. हैम्पशायर को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए वह 160 रन बनाकर ढेर हो गई. सरे ने 20 रनों से मैच जीत लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Rahul Chahar's 8/51 was the best figures on Surrey debut. 🤩
— Surrey Cricket (@surreycricket) September 27, 2025
The previous best was 7/61 by William Mudie vs the North at the Oval in 1859.
Instant impact! 📈
🤎 | #SurreyCricketpic.twitter.com/NKP95ji6CR
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दिया बड़ा बयान