/newsnation/media/media_files/2025/09/28/indw-vs-nzw-2025-09-28-11-23-51.jpg)
हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल की तूफानी पारियों की बदौलत, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से रौंदा Photograph: (X)
भारत और न्यूजीलैंड बीते 28 सितंबर को बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में वार्म अप मुकाबला खेलने उतरी. वर्षा से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 4 विकेटों से रौंद डाला. डकवर्थ लुइस नियम के तहत ये मैच 42-42 ओवरों का निर्धारित किया गया था.
पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जिसे भारतीय टीम ने 10 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया. उनकी जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने अहम भूमिका निभाई.
भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त
इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के पक्ष में गया था. कप्तान सोफी डिवाइन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 42 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान सोफी ने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा मैडी ग्रीन ने 49 व अमेलिया केर ने 40 रनों का योगदान दिया. इंडिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो श्री चरणी ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए.
233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया वूमेन की ओर से हरमनप्रीत कौर ने 86 गेंदों पर 69 व हरलीन देओल ने 79 गेंदों पर 74 रन जड़े. इन पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 40.2 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दिया बड़ा बयान
वर्ल्ड कप से पहले शानदार आगाज
30 सितंबर से शुरू होने वाले आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया जीत की पटरी पर लौटने में कामयाब रही. पहले अभ्यास मैच में उन्हें इंग्लैंड के हाथों 153 रनों से शिकस्त मिली थी. वहीं अगले ही गेम में उन्होंने न्यूजीलैंड को पटखनी दे दी. बता दें कि आगामी विश्व कप में इंडिया वूमेन 30 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मैच में उनकी टक्कर श्रीलंका से होगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
#TeamIndia register a 4⃣-wicket win against New Zealand in their second warm-up fixture 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 27, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/WwJGJSDkt2#WomenInBlue | #CWC25pic.twitter.com/6mKBKnuH7S
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, लगातार दूसरी बार बन सकते हैं एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट