/newsnation/media/media_files/2025/08/13/r-ashwin-2025-08-13-19-23-35.jpg)
R Ashwin Photograph: (Social Media)
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के सीजन में अभी वक्त है, लेकिन टीमों ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगले सीजन से पहले मिनी ऑक्शन होगा. उससे पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौपेंगी. उससे पहले खबर सामने आ रही है कि संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स CSK ट्रेड करने वाली है. इसी बीच सीएसके टीम के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ का रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
अश्विन 10 करोड़ वाली वैल्यूएड नहीं करते- एस बद्रीनाथ
एस बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे लगता है कि रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में वैल्यू तो एड करते हैं, लेकिन उनकी वैल्यू 10 करोड़ रुपए वाली नहीं. आईपीएल में आपको किसी भी खिलाड़ी के पैसे और उसे देखना चाहिए. वो उस लेवल पर नहीं खेल रहे हैं, जितना उनसे उम्मीद थी. इसीलिए मैं शुरू से ही इस बात को रह रहा हूं कि अश्विन को अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए. अश्विन ने भी कुछ दिनों से काफी बयान दिए हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि फ्रेंचाइजी टीमों को पहले ही खिलाड़ियों को बता देना चाहिए कि वो उन्हें रिटेन करते हैं या नहीं.
बता दें कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. बल्ले के अलावा गेंद से भी खास नहीं कर पाए थे.
एमएस धोनी को लेकर क्या बोले बद्रीनाथ?
एमएस धोनी आईपीएल 2026 के सीजन में खेलेंगे इसपर अभी तक कोई भी साफ नहीं है. बद्रीनाथ ने भी धोना को लेकर नहीं पता कि वो खेलना जारी रखेंगे या नहीं. अभी तक इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. हो सकता है कि IPL 2026 में वो कुछ मैच खेलें. अगर ऐसा हुआ को वो चेपॉक में खेलेंग.इसकेपीछेउनकीब्रैंडवैल्यूभीजुड़ीहै. हालांकि इसे लेकर आईपीएल 2026 के सीजन शुरू होने से पहले इसकी स्थिति साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'मुझसे भी ज्यादा उन्हें मुझ पर भरोसा है', आकाशदीप ने इस खास शख्स को दे दिया सारा का सारा क्रेडिट
यह भी पढ़ें: पकिस्तान के 2 बड़े खिलाड़ियों को Asia Cup 2025 में नहीं मिलेगी जगह, PCB काटेगा पत्ता